मध्‍यप्रदेश

1 दिसम्बर से ही पुलिस कमिश्नरी संभव

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सरपट दौड़ी फाइल
दस नोटिफिकेशन जारी होंगे…जिस दिन अधिसूचना जारी होगी उसी दिन अफसरों की भी तैनाती : गृहमंत्री मिश्र
भोपाल।  इंदौर-भोपाल ( Indore-Bhopal ) में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) का पूरा खाका तैयार हो गया है। नई प्रणाली अगले महीने 1 दिसम्बर से लागू हो सकती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि पुलिस कमिश्नरी प्रणाली (police commissioner system)  के लिए 10 नोटिफिकेशन (Notification) जारी किए जाएंगे और जिस दिन अधिसूचना जारी होगी उसी दिन अफसरों की तैनाती कर दी जाएगी।


मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) लागू करने की घोषणा के बाद पीएचक्यू ( PHQ)  से लेकर मंत्रालय तक फाइलें सरपट दौड़ रही हैं। अफसरों का मंथन भी शुरू हो गया है। संभवत: अगले एक दिन में मुख्यमंत्री (Chief Minister) बैठक कर सकते हैं। इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि नई प्रणाली के लिए 10 नोटिफिकेशन (Notification)  जारी होंगे और जिस दिन अधिसूचना जारी होगी उसी दिन अफसरों की भी नियुक्ति हो जाएगी।

गृह विभाग करेगा परीक्षण
पीएचक्यू ( PHQ) से प्रस्ताव मिलने के बाद अब गृह विभाग बारीकी से परीक्षण करेगा। इसके बाद मुख्य सचिव प्रस्ताव को निर्णय के लिए कैबिनेट में भेजेंगे। इससे पहले अलग-अलग विभागों से संबंधित अधिकारों का प्रत्यायोजन करने के लिए अलग-अलग अधिसूचनाओं का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।

थाने का खर्च तिगुना किया सरकार ने
अभी तक थानों (Police Station) में पुलिस फरियादियों से ही चाय, नाश्ता से लेकर रिपोर्ट लिखने के लिए कागज तक मंगवाती थी, क्योंकि उन्हें थाने (Ù) के लिए मिलने वाले खर्च की राशि बेहद कम थी। इसी से उन्हें थानों (Police Station) की ट्यूबलाइट और बल्व भी बदलवाना पड़ते थे। वर्षों बाद सरकार (Government) ने थानों को हर माह दिए जाने वाले खर्च की राशि 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी है।

Share:

Next Post

फिलहाल पुलिस कमिश्नरी को अधिक ताकतवर नहीं बनाया जाएगा

Wed Nov 24 , 2021
महकमा खुद भी जरूरत से ज्यादा अधिकार शुरुआत में लेने को तैयार नहीं, वरना प्रयोग के दौरान ही होने लगेगी आलोचना… लिहाजा कई अधिकार प्रशासन के पास ही रहेंगे इंदौर। पुलिस मुख्यालय इंदौर-भोपाल (Police headquarters Indore-bhopal) में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (police commissioner system) अब जल्द से जल्द लागू करने के लिए तैयार तो है, मगर वह […]