भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एडीजे के घर चोरी के मामले में खाली हाथ पुलिस

  • संदेह के आधार पर पुराने बदमाशों से की जा रही पूछताछ

भोपाल। राजधानी की पॉश कॉलोनी चार इमली में एडीजे के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। पुलिस इस प्रकरण के संबंध में पुराने बदमाशों से पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फु टेज भी खंगाल रही है। हबीबगंज पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक एडीजे आदेश जैन ईओडब्ल्यू में विधि सलाहकार हैं। वे चार इमली स्थित सरकारी आवास बीएक्स-बी 5 में रहते हैं। उनके नौकर राजेश सेन की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। उस समय आदेश जैन दीपावली मनाने परिवार के साथ टीकमगढ़ गए थे, और घर की देखभाल राजेश सेन के जिम्मे थी। 17 नवंबर की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उनका घर सूना था। राजेश जब शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था, और घर में रखा करीब 11 लाख रुपए का माल गायब था। इस मामले में एडीजे ने पुलिस के आला अफ सरों से भी शिकायत की थी। जिसके आधार पर विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अब उन बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जो पूर्व में हुई चोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा फरियादी के घर के आस पास लगे कैमरों सहित आस पास के सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले जा रहे हैं।

Share:

Next Post

पीएम के फोटो पर की अभद्र टिप्पणी, एक युवक गिरफ्तार

Sat Nov 21 , 2020
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो एक वाट्स्ऐप मैसेज के साथ अभद्र टिप्पणी लिखकर शेयर की गई थी। जिसके बाद में बागसेवनिया पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बागसेवनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्राइवेट नौकरी करता है। विवेचना […]