जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नजर

  • आधा सैंकड़ा चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर वूसला जुर्माना

जबलपुर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ऐसे चालकों पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत रेड सिग्नल जंप करने वाले वाहन चालक, रांगसाइड वाहन चलाने वाले चालक एवं मोबाइल फोन पर बात करने वाले वाहन चालकों को समझाइश देकर चालानी कार्रवाई की गई। विगत दो दिवस में लगभग 55 वाहन चालकों पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए 27500 शमन शुल्क वसूल किया गया।

Share:

Next Post

चोरी की रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Tue Jun 14 , 2022
चोरी की रेत सहित टैक्टर ट्राली जब्त जबलपुर। अवैध रूप से चोरी की रेत का परिवाहन करने वाले आरोपी ट्रेक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रेक्टर एवं चोरी की रेत जब्त का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि चौकी बघराजी […]