इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ईडी ऑफिस पर भाजपा दफ्तर का बोर्ड लगाने के पहले लगा पुलिस बल

सोनिया की पेशी को लेकर आज फिर विरोध करेंगे युवक कांग्रेसी
दोपहर में युवक कांग्रेसी फिर पहुंचेंगे घेराव करने, पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन की तैयारी
इंदौर। आज एक बार फिर दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी दफ्तर ( ED Office) में पेशी है, इसको लेकर इंदौर में युवक कांग्रेस (Youth Congress)  के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। कार्यकर्ता आज ईडी दफ्तर के बोर्ड पर भाजपा कार्यालय (BJP Office) का बोर्ड लगाने जा रहे हैं। हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बेरिकेड्स  ( Barricades) के साथ पुलिस बल लगा दिया है।


दोपहर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अध्यक्ष रमीज खान (Rameez Khan) के साथ पालिका प्लाजा स्थित ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं ने दफ्तर पर भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगाने की तैयारी की है। खान का कहना है कि बार-बार पूछताछ के नाम पर एक राष्ट्रीय दल की अध्यक्ष को परेशान किया जा रहा है, जिसका विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा नेताओं के इशारे पर यह काम कर रही है, इसलिए ईडी ऑफिस का नाम बदलकर अब भाजपा कार्यालय कर देना चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन के चलते ईडी दफ्तर के बाहर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं और कुछ दूरी पर उन्हें रोकने की तैयारी की गई है। वहीं कई थानों का पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगाया गया है, ताकि वे ऑफिस तक नहीं पहुंच पाए।

Share:

Next Post

56 करोड़ में बनेगा लवकुश फ्लायओवर  खजराना का टेंडर आज खुलेगा

Tue Jul 26 , 2022
18 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने की रहेगी शर्त, आठ फर्मों ने लिया हिस्सा, प्राधिकरण देगा मंजूरी इंदौर। प्राधिकरण ने पिछले दिनों भंवरकुआ फ्लायओवर (flyover) के टेंडर (tender) खोले, जो 47.23 करोड़ के मिले। वहीं कल दूसरा फ्लायओवर (flyover), जो कि लवकुश (Lavkush) चौराहा पर बनना है, उसके भी टेंडर खोल दिए। आठ जानी-मानी […]