इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इमामबाड़े से लेकर कर्बला तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस


– संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश
इन्दौर। मुस्लिम समाज द्वारा आज मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को देखते हुए शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए हैं। कल रात से ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की पार्टियां और अधिकारीगण लगातार भ्रमण करते रहे।


वैसे भी रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन रहता है और पुलिस जगह-जगह चैकिंग पाइंट लगाकर लोगों से लॉकडाउन का पालन कराती है, लेकिन आज सुबह मोहर्रम को देखते हुए पुलिस खास एहतियात बरत रही है। खासकर इमामबाड़े और कर्बला पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले जिला और पुलिस प्रशासन ने इस बार किसी को भी ताजिया और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी है। जिला प्रशासन इस इस मामले में गाइड लाइन तय कर चुका है। यही कारण है कि कल रात जन्म अष्टमी के डोल भी नहीं निकल सके और लोगों ने केवल मंदिरों में ही पूजा-अर्चना की। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने बताया कि करीब 700 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जो व्यवस्था संभालेंगे। जुलूस नहीं निकलने की स्थिति में लोग अपने घरों में जियारत करेंगे। नगर निगम ने भी अलग से व्यवस्था की है। मुस्लिम समाज के लोग ताजिए तय स्थानों पर रखेंगे, जहां से नगर निगम की गाडिय़ां उन्हें ले जाकर विसर्जित करेंगी। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्थाओं का ध्यान रखें। अनियमितता करने वालों पर भी विशेष नजर रखें।

Share:

Next Post

चीन में रेस्तरां ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 29 हुई

Sun Aug 30 , 2020
बीजिंग । चीन के शांक्सी प्रांत में शनिवार को एक रेस्तरां के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार तक बढक़र 29 हो गयी है । स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी । राहत एवं बचाव दल के अनुसार यह घटना शनिवार को सुबह 9:40 बजे उस वक्त हुयी जब 80 साल के […]