जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

फायरिंग कर लाखों का कैश लूटने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस

  • दस हजार का ईनाम घोषित, पांच टीमें गठित, आसपास के जिले भी टारगेट में

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बिलहरी-तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश वाहन से लूट कर फायरिंग कर गॉर्ड को मौत के घात उतारने वाले बदमाशों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। सायबर सेल लेकर, क्राईम ब्रांच की टीम के साथ पांच टीमें अलग से गठित की गई है, जो कि आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं पुलिस आसपास के जिलो को भी टारगेट करते हुए वहां की पुलिस की मदद से आरोपियों की पतासाजी कर रही है। वहीं आरोपियों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने वाले पर 10 हजार का ईनाम दिये जाने की घोषणा भी की गई है।



उल्लेखनीय है कि बीते दिवस एसआईएस कंपनी की गाड़ी विभिन्न स्थानों के एटीएम में कैश अपलोड करते हुए तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश लोड करने गये। उसी समय घात लगाये बैठे बदमाशों ने दनादन फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें दोनों कैशियर राजबहादुर सिंह व श्रेयांश ताम्रकार गोली लगने से घायल हो गया। जैसे ही गाड़ी से गनमैन राजबहादुर पटेल उतारकर एटीएम की ओर से बढ़ा तो बाहर खड़े एक बदमाश ने उसके सीने में गोली दाग दी। गन मैन राजबहादुर पटेल तथा कैशियर श्रेयांस ताम्रकार को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया, उसके पीछे वह कैशियर राजबहादुर सिंह को अपने कैश गाड़ी मे लेकर सिटी अस्पताल जबलपुर पहुंचा। जहां गनमैन राजबहादुर पटेल की मौत हो गई। बदमाश कैश पेटी में रखा छ: लाख रुपया लेकर बिना नंबर की मोटर साइकिल से फरार हो गये।

एसपी ने पांच टीमें की गठित
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त मामले को लेकर आधा दर्जन अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमें गठित की है, जो कि घायलों के बयानों के साथ ही पूरे घटनाक्रम का सीन रिक्रएट कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं संभावना व्यक्त की जा रहीं है। उक्त वारदात में दो आरोपी नहीं बल्कि अन्य लोग भी शामिल होंगे। दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकलना, इस ओर इशारा कर रहा है।

सायबर सेल व पुलिस अलग-अलग टीमे पतासाजी में जुटी
दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी व एफएसएल की टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए संदेहियों की गिरफ्तारियां भी शुरु कर दी है। उक्त पूरे मामले को लेकर सायबर सेल की टीम मोबाईलों को भी लोकेट कर रहीं है। इसके साथ ही एक सप्ताह के वीडियों फुटेज खंगाले जा रहे है। बताया जा रहा है कि उक्त वारदात पूरी योजना के साथ रैकी कर की गई है।

बाहरी जिले के हो सकते है बदमाश
वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आसपास के जिलों के भी हो सकते है। अभी तक मिले फुटेजों के आधार पर पुलिस ने मंडला, डिंडौरी, कटनी व अन्य जिलों की पुलिस को सीसीटीव्ही फुटेज भेजे है। वहीं पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र उक्त आरोपियों की पतासाजी में जुटा दिया है। क्राईम ब्रांच की टीमें जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित ढाबों व अन्य जंगली क्षेत्रों में भी अपनी नजरे जमाएं हुए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वह उक्त मामले के आरोपियों को धर दबोचेगी।

Share:

Next Post

बृहस्पति देव इन 5 राशियों की चमकाएंगे किस्मत, अगले 2 महीने रहेंगे मालामाल

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह का खास स्थान है. कुंडली में बृहस्पति के शुभ रहने से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है. बृहस्पति देव विशाखा, पुनर्वसु और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी हैं. बहस्पति को ज्ञान, संतान, शिक्षा, बड़े भाई, धार्मिक कार्य इत्यादि का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक आने […]