रेप के लिए इंटरनेट-मोबाइल जिम्मेदार
उज्जैन। मध्यप्रदेश (MP) के डीजीपी (DGP) कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) ने अपने उज्जैन (Ujjain) प्रवास के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में बड़ा अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए इंटरनेट, मोबाइल (Internet, mobile) और शराब को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि समाज में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं और इसे रोकना पुलिस के बूते की बात नहीं।
इसके पहले मकवाना ने सपत्नीक महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर कहा कि इसमें इंटरनेट, मोबाइल और शराब जिम्मेदार हैं। इसमें लोग किसी से कहीं से कनेक्ट हो जा रहे हैं। मोबाइल और इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है, जिससे समाज में नैतिकता की गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर पहले मां, बाप और शिक्षकों का वॉच था, लेकिन अब नहीं रहा। इस वजह से समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। हम ये कहें कि पुलिस के बूते की बात तो यह संभव नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved