इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस ने खुलवाया था हत्यारा क्लिनिक

जैन परिवार के मेडिकल मर्डर का सच
बिल्डिंग सोसायटी ने शिकायत की तो टीआई ने धमकाया
इंदौर।  जैन परिवार (Jain Family) के पति-पत्नी और बेटे की मौत के जिम्मेदार स्किन डाक्टर (Skin Doctor) द्वारा बिना कोविड नियमों का पालन किए बगैर डिग्री के मरीजों का इलाज करने की शिकायत बिल्डिंग की सोसायटी ने पुलिस को कर जब क्लिनिक बंद कराने का दबाव बनाया तो पुलिस ने न केवल क्लिनिक खुलवाया, बल्कि अग्निबाण द्वारा 30 अप्रैल को परिवार के मुखिया उमेश जैन की मौत की खबर एवं हत्यारे क्लिनिक का सच बताने के बावजूद स्किन क्लिनिक की सुविधा के लिए लिफ्ट चालू करने का भी दबाव बनाया। परिवार में उमेश जैन की मृत्यु के बाद उनके बेटे और पत्नी की एक-एक कर मौत होती रही और क्लिनिक में बेखौफ इलाज चलता रहा।
शहर के नवनीत प्लाजा सेंटर (Navneet Plaza Center) में चल रहे स्किन गैलेक्सी नामक क्लिनिक में कोविड मरीजों का इलाज करने एवं बिल्डिंग के कॉरिडोर में ही बिना कोरोना नियमों का पालन किए भीड़ जमा करने पर बिल्डिंग सोसायटी (Building Society) द्वारा पुलिस को शिकायत कर जांच की मांग की गई। वहीं अग्निबाण द्वारा 30 अप्रैल को इसी क्लिनिक के इलाज से उमेश जैन नामक मीडिया व्यवसायी की मौत के समाचार का प्रकाशन किया गया। इस मामले में पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग को जहां संज्ञान लेकर क्लिनिक की हकीकत पता करना थी, वहीं पलासिया थाना प्रभारी द्वारा उलटा सोसायटी के सुपरवाइजर को धमकाकर न केवल क्लिनिक चालू रखवाया गया, बल्कि लिफ्ट चालू करने के लिए दबाव भी डाला गया। इस पर सुपरवाइजर ने पुलिस को सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज मुंशी से चर्चा के लिए कहा। थाना प्रभारी संजय बैस ने मनोज मुंशी से चर्चा कर उन्हें थाने पर आने के लिए कहा तो उन्होंने थाना प्रभारी को कानूनी भाषा में समझाते हुए लिखित आदेश मांगा। थाना प्रभारी ने कलेक्टर के आदेश का हवाला दिया तो सोसायटी अध्यक्ष मनोज मुंशी ने कलेक्टर सहित एडीएम पवन जैन से चर्चा की। एडीएम ने मामला एसपी को बताया, उसके बावजूद थाना प्रभारी ने लगातार क्लिनिक की लिफ्ट को चालू करने का दबाव बनाया जिसे एडवोकेट मनोज मुंशी द्वारा ठुकरा दिया गया, पर बिना रजिस्ट्रेशन के न केवल क्लिनिक चलता रहा, बल्कि पूरी बिल्डिंग में भीड़ जमा कर कोविड मरीज जहां-तहां घूमते रहे। इसी गैरपंजीकृत क्लिनिक में डाक्टर नूरीन मुंशी के साथ शासकीय सेवा में शामिल डॉक्टर के पिता इजहार मुंशी भी अवैध रूप से इलाज करते रहे।


चलता रहा अवैध क्लिनिक
शहर की व्यावसायिक इमारत नवनीत प्लाजा (Navneet Plaza) में बिना पंजीकरण के चल रहे गैलेक्सी स्किन नामक क्लिनिक में अग्निबाण में जैन परिवार (Jain Family) के मुखिया की उमेश जैन मौत के समाचार का प्रकाशन एवं बिल्डिंग सोसायटी (Building Society) द्वारा शिकायत के बावजूद कोविड मरीजों का इलाज चलता रहा। इसी दौरान जैन के बेटे की भी मृत्यु हो गई, जिसका समाचार भी प्रकाशित हुआ, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लिनिक एवं डाक्टर की डिग्रियों की जांच के बजाय पुलिस द्वारा दबाव डालकर क्लिनिक चालू करवाया गया। क्लिनिक के बाहर जहां मरीज इलाज की प्रतीक्षा में बैठे हुए थे, वहीं अंदर भी कई मरीज मौजूद थे।

Share:

Next Post

1 लाख 60 हजार कोविशील्ड के डोज इंदौर संभाग को मिले

Mon May 17 , 2021
126 केन्द्रों पर आज लगेगी वैक्सीन… 45+ के लिए कोवैक्सीन कम, लिहाजा कोविशिल्ड भी लगेगी इंदौर।  कोरोना इलाज की मारामारी के इळाज में कुछ राहत मिली, तो वैक्सीन लगवाने का संघर्ष शुरू हो गया। बीते कई दिनों से वैक्सीनेशन का अभियान धीमी गति से चल रहा है, क्योंकि वैक्सीन (Vaccine) का ही टोटा पड़ा हुआ […]