इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1 लाख 60 हजार कोविशील्ड के डोज इंदौर संभाग को मिले

126 केन्द्रों पर आज लगेगी वैक्सीन… 45+ के लिए कोवैक्सीन कम, लिहाजा कोविशिल्ड भी लगेगी
इंदौर।  कोरोना इलाज की मारामारी के इळाज में कुछ राहत मिली, तो वैक्सीन लगवाने का संघर्ष शुरू हो गया। बीते कई दिनों से वैक्सीनेशन का अभियान धीमी गति से चल रहा है, क्योंकि वैक्सीन (Vaccine) का ही टोटा पड़ा हुआ है। कल रात हालांकि 1 लाख 60 हजार कोविशिल्ड (Covishield) डोज इंदौर संभाग को मिले, जिसमेंसे 30 हजार इंदौर जिले को दिए और राज्य के कोटेसे आए 1 लाख डोज में से आबंटन स्वास्थ्य विभाग को दोपहर या शाम तक प्राप्त होगा। आज 126 केन्द्रों पर लगभग 12 हजार वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी, जिसमें साढ़े 6 हजार वैक्सीन 18+ के लिए बनाए 36 केन्द्रों पर और 45+ से अधिक वालों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 90 केन्द्रों पर लगेगी। 18+ में अभी तक कोवैक्सीन (Co-Vaccine) लगाई जा रही थी, मगर अब उसकी भी कमी होने के चलते कोविशिल्ड भी लगेगी।


स्लॉट बुकिंग में चल रही गड़बड़ी और हैकिंग को लेकर शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने की है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज लगाने वाले भी परेशान हैं। खासकर कोविशिल्ड (Covishield)  के लिए जो 12 से 16 हफ्ते का समय तय किया है वह लोगों को रास नहीं आ रहा। अब 84 दिन के बाद ही दूसरी डोज लगेगी, जिसके कारण केन्द्रों पर पहुंचने वाले लोग परेशान भी हो रहे हैं। इधर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक आज 126 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा, जिसमें 90 केन्द्र शहर और ग्रामीण क्षेत्र 45+ वालों के लिए रहेंगे, तो स्लॉट बुकिंग के आधार पर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए 18+ वालों के लिए 36 केन्द्र बनाए गए हैं। कोवैक्सीन (Co-Vaccine) के साथ अब 18+ वालों को कोविशिल्ड (Covishield)  भी लगाई जा रही है। 36 केन्द्रों में आज अधिकांश कोविशिल्ड (Covishield)  वाले केन्द्र ही हैं। सिर्फ 5 केन्द्रों पर ही कोवैक्सीन लगेगी। इसी तरह 45+ वालों को पहला और दूसरा डोज शहरी क्षेत्र के 75 और ग्रामीण क्षेत्र के 15, इस तरह कुल 90 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा। साढ़े 6 हजार 18+ और लगभग इतने ही 45+ का वैक्सीनेशन आज किया जाना है। केन्द्र सरकार का हालांकि एक बयान आज आया है, जिसमें कहा गया है कि दूसरे डोज के लिए जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, उन्हें सेकंड डोज लगाने से इनकार नहीं किया जाए। जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविन पोर्टल में ही संशोधन कर दिया है, जिसके चलते अब 84 दिन के पहले सेकंड डोज के लिए एंट्री ही सिस्टम नहीं लेगा। जबकि दूसरी तरफ 18+ के लिए सुबह 9 से 11 के बीच स्लॉट बुकिंग का समय है और आज भी चंद मिनटों में ही कल के लिए स्लॉट बुकिंग हो गई और पहले आधी रात को स्लॉट बुकिंग की जा रही थी, उसे हैक करने का अंदेशा स्वास्थ्य विभाग ने जताया है, जिसके चलते कल कलेक्टर को इसकी शिकायत भी की गई, जिसको लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने डीआईजी और साइबर सेल को इसकी जांच करने को कहा है कि कहीं साइड हैक कर तो स्लॉट बुकिंग तो नहीं की जा रही है, क्योंकि अधिकांश लोगों का कहना है कि वे बुकिंग करवा ही नहीं पाते और साइड खोलने पर बुकिंग बताई जाती है। मगर जब बुक करने जाते हैं तो स्लॉट ही उपलब्ध नहीं हो पाता।

Share:

Next Post

मालवा मिल से होता है खेरची व्यापार, फिर भी थोक बाजारों में शामिल कर लिया

Mon May 17 , 2021
पाटनीपुरा और मालवा मिल के साथ पूरे क्षेत्र में खेरची किराना दुकानें ही, केवल गेहूं का बाजार है यहां इंदौर।  जिला प्रशासन (District Administration) ने कल निकाले अपने आदेश में मालवा मिल (Malwa Mill) के किराना बाजार ( Grocery Market)  को भी थोक बाजार में शामिल कर लिया है, जबकि यहां खेरची बाजार ही है। […]