आचंलिक देश मध्‍यप्रदेश

MP: ट्रांसफर होने के बाद थाना प्रभारी ने किया सुसाइड, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

अनुपपुर। मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में एक थाना प्रभारी (T.I) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, अनुपपुर कोतवाली में तैनात संतोष कुमार उद्दे ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष कुमार का कल ही अनुपपुर से सिवनी के लिए ट्रांसफर हुआ था। संतोष कुमार टीआई थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टीआई के इस कदम ने पुलिस महकमें को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि संतोष कुमार उद्दे काफी सुलझे हुए और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे उमरिया जिले में काफ़ी समय तक पदस्थ रहे हैं। वे चंदिया और मानपुर के थाना प्रभारी के रुप में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। कुछ दिन पहले ही उनका तबादला अनुपपुर जिले के लिए किया गया था और कल ही पुलिस विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में उनका तबादला अनुपपुर से सिवनी के लिए किया गया था। नए थाने में आमद देने से पहले टीआई ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है।


संतोष कुमार उद्दे ने सुसाइड क्यों किया इसकी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्दी-जल्दी हो रहे अपने ट्रांसफर से दुखी थे। बताया जा रहा है कि बार-बार ट्रांसफर से वे परेशान चल रहे थे। बता दें कि संतोष कुमार उद्दे अनुपपुर से पहले उमरिया जिले के मानपुर में पदस्थ थे। वे अनुपपुर में अभी हाल में ही आए थे। यहां पर कुछ समय ही बीता था कि एक बार फिर से उनका ट्रांसफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष कुमार के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। परिजनों का बयान अभी सामने नहीं आया है।

Share:

Next Post

'बाघ की खाल पहनने से बिल्ली, बाघ नहीं बन जाती', BJP नेता का उद्धव को चैलेंज-1 सीट जीतकर दिखाएं

Wed Feb 28 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बुधवार को तंज कसा और आरोप लगाया कि बाघ की खाल पहन लेने से बिल्ली बाघ नहीं बन जाती और साथ ही उनकी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम एक सीट जीतने की चुनौती दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता […]