क्राइम मध्‍यप्रदेश

पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ही ठग डाले लाखों रुपये, जानिए पूरा मामला

मंदसौर। कहते हैं कि अगर रक्षक ही भक्षक (the protector is the eater) बन जाए तो आप किस पर भरोसा करेंगे, लेकिन ऐसा ही हुआ है। जनता की सेवा करने वाली एक महिला पुलिस अधिकारी (female police officer) ने ही धोखा आम लोगों के साथ किया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) जिले में एक महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने (Police Sub Inspector Indu Evene) ने अपने कथित पति तरुण शर्मा के साथ मिलकर कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करके करीब 20 लाख रुपये ऐंठ (Fraud) लिये। पीड़ित की रिपोर्ट पर अब ठगी करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर और उसके कथित पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सब इंस्पेक्टर इंदु इवने मंदसौर जिले के शामगढ़ थाने में पदस्थ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।



बताया जा रहा है कि शामगढ़ थाना इलाके के भटुनि गांव निवासी रिंकेश पाटीदार (Rinkesh Patidar) ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर इंदु से उसकी मुलाकात उस समय हुई जब वह चंदवासा चौकी प्रभारी थी। उस समय रिंकेश की मोबाइल की दुकान थी। सब इंस्पेक्टर इंदु ने रिंकेश को बताया कि तरुण शर्मा उसके पति हैं और उनकी अच्छी जान पहचान है।

जबकि उनके पति पोस्ट ऑफिस और महिला बाल विकास में सरकारी नौकरी लगवा रहे हैं। इस पर रिंकेश ने अपनी नौकरी के लिए उनको रुपये दे दिये। बाद में अपनी जान पहचान वाले कई लोगों से भी रुपये दिलवाये।
सब इंस्पेक्टर इंदु इवने और तरुण शर्मा ने उन लोगों से अपनी मां के फोन पर नंबर 97539 28720 पर फोन पे करीब 20 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। साथी तरुण शर्मा के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इस केस में और भी कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।

Share:

Next Post

इसरो के व्हिकल SSLV-D1 का प्रक्षेपण सफल, लेकिन साथ गए 2 उपग्रहों से टूटा संपर्क

Sun Aug 7 , 2022
नई दिल्ली । इसरो (ISRO) ने रविवार सुबह 9:18 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से अपने पहले लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLV-D1 को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (EOS-02) और छात्र-निर्मित एक उपग्रह, ‘AzadiSAT’ के साथ लॉन्च किया. रॉकेट (rocket) ने सही तरीके से काम करते हुए दोनों सैटेलाइट्स (satellites) को उनकी निर्धारित कक्षा में पहुंचा […]