विदेश

पाकिस्तान के बोलन इलाके में फिर पुलिस को किया टारगेट, आत्मघाती हमले में 8 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) राज्य के बोलन इलाके में एक पुलिस वैन (police Van) को विस्फोटकों से निशाना बनाया गया. सोमवार को हुई इस घटना में वैन में सवार कम से कम 8 पुलिसवालों की मौत हो गई और करीब 10 घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए सिबी के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. बताया गया कि पुलिसकर्मियों को सिबी से क्वेटा ले जा रही वैन को बोलन में लैंडी खोसा के पास विस्फोटकों का निशाना बनाया गया.


पाकिस्तान के अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बलूचिस्तान के बोलन इलाके में कंबरी पुल पर हुई. ये जगह सिबी और कच्छी सीमाओं की सीमा से लगी हुई है. खबरों में कहा गया कि शुरुआती जांच में आत्मघाती हमले की ओर इशारा किया गया है. फिलहाल हमले की घटना की जांच अभी की जा रही है. खबरों में कहा कि गया है कि घायल पुलिसकर्मियों की संख्या के बढ़कर 15 होने की सूचना है.

Share:

Next Post

हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी, हाईवे किया जाम; जानें मामला

Mon Mar 6 , 2023
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में पंजाबी सैलानियों के हुड़दंग के बाद अब सूबे से लगते पंजाब बॉर्डर पर पंजाबी युवकों ने हंगामा किया है. यहां पर मणिकर्ण घटना के चलते सिख संगत ने हाईवे पर गाड़ियां रोकी हैं. हिमाचल-पंजाब सीमा के श्री कीरतपुर साहिब के पास गारा मोरा गांव में हिमाचल […]