देश

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

अम्बेडकरनगर। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गयी पुलिस पर बदमाश व उसके परिजनों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बचाव में आई पुलिस ने मौके से हट जाना ही बेहतर समझा। हमले में एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं।

बदमाशों द्वारा किये गये हमले में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने अपराधी के भाई को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अपराधी फरार होने में सफल रहा।

मामला महरूआ थाना क्षेत्र के पतौना गांव का है। थाना क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी महेन्द्र यादव पतौना का ही निवासी है। महरूआ थाने के उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने महेन्द्र यादव की तलाश में रविवार की देर रात उसके घर पर दबिश दी। घर पर पुलिस को देख हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र व उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। घर की छत से बरसाए गये ईंट-पत्थर के कारण पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचायी।

इस हमले में थाने के सिपाही केशव सिंह घायल हो गया। उसकी पीठ में ईंट से चोट लगी। इसकी जानकारी सोमवार लोगों को तब लगी, जब वाहन क्षतिग्रस्त देखकर लोग थाना प्रभारी से इसकी जानकारी करने लगे।

थाना प्रभारी शम्भू नाथ ने इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर के भाई वीरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि महेन्द्र की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले में मौजूदा समय में टाप टेन अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस महेन्द्र यादव की तलाश में गयी थी लेकिन इस अपराधी की तलाश में गयी। पुलिस पर उसका ही दांव उल्टा पड़ गया।

उल्लेखनीय है कि गांव में एक दीवार को लेकर भी विवाद चल रहा है जिसमें महेन्द्र यादव के ही पक्ष में उपजिलाधिकारी ने पहुंच कर एक दीवार गिरवा दिया था, जिसको लेकर भी मामला गर्म है।

Share:

Next Post

पद्मविभूषण पंडित जसराज का निधन

Mon Aug 17 , 2020
नयी दिल्ली|  शास्त्रीय संगीत सम्राट पद्मविभूषण पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यूजर्सी में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। विश्व प्रसिद्ध संगीत मनीषी पंडित जसराज 90 वर्ष के थे। मेवाती घराना के शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। वह पिछले कुछ समय […]