जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

सटोरिये के घर दबिश देने गई पुलिस को मिला अवैध शराब का जखीरा

  • दो सटोरियों से एक लाख से अधिक नगदी एवं अवैध शराब जब्त

जबलपुर। संजीवनी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 90 क्वार्टर संजीवनी नगर रेलवे ट्रैक पास कार्यवाही करते हुए सटोरिये को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब सटोरिये के घर में तलाशी लेने पहुंची तो उसके घर से पुलिस को अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी संजीवनी नगर शोभना मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर सतीश कुमार झारिया के नेतृत्व में थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहां नब्बे क्वाटर रेल्वे लाईन के किनारे संजीवनीनगर में मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम जग्गू उर्फ जगनारायण कोरी उम्र 54 वर्ष बताया।



उसके कब्जे में रखा वीवो कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर सट्टा के लेन देन का रिकार्ड मिला, जिसने पूछताछ पर मोबाइल पर सट्टा लेना बताया एवं फोन-पे के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करना स्वीकार करते हुए राहुल साहू निवासी मदर टेरेसा नगर को सट्टा देना एवं अमित बर्मन, बबलू आसवानी, विमल रजक से सट्टा लेना बताया। मोबाइल चेक करने पर सट्टा का सम्पूर्ण लेन देन व्हाटस एप चैट में होना पाया गया। सटोरिए जग्गू के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को घर में अवैध रूप से 14 बाटल अंग्रेजी शराब जिसमें टीचर्स, रेड लेवल, 100 पाईपर, वेट 69, एमबी रम, ओल्ड स्मगलर, एंटीक्यूटी, व्हाइट फोक्स आदि मिली। आरोपी के कब्जे से उक्त 14 बाटल अंग्रेजी शराब एवं नगद 45 हजार 900 रूपये, स्क्रीनशॉट की 59 प्रति, 1 केलकुलेटरए वीवो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34;1द्ध आबकारी एक्ट तथा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए सटोरिये जग्गू से पूछताछ में मदर टेरेसा नगर में दबिश देते हुए राहुल साहू उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेना पाया गया। राहुल साहू के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 60 हजार रुपए जप्त करते हुए पूछताछ कर अन्य सटोरियों की धरपकड़ जारी है। दो खाई बाज सटोरियों को रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर उप निरीक्षक सतीश कुमार झारिया, आरक्षक रजनीश यादव , क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र विलौहा, प्रधान आरक्षक व्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल , मोहित, वीरेन्द्र सिंह तथा साईवर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक आदित्य, अभिजीत भट्टाचार्य की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

पड़ोसियों ने की महिला के साथ जमकर मारपीट

Thu Mar 16 , 2023
जबलपुर। कचरा फैकने की बात पर पड़ोसियों द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। यह पूरा मामला घर के पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें महिला के ऊपर डंडे और हाथ पैर से मारपीट करते हुए देखा गया है। वहीं पीडि़त महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा रितू […]