भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

दरियादिली: गिरकर घायल हुआ पुलिसकर्मी, तो Jyotiraditya Scindia ने अपने रूमाल से साफ किया खून

भोपाल । राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। वे अपने काफिले के साथ जा रहे थे इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सिंधिया ने अपना काफिला रोककर उसकी मदद की।



राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silvassa) ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) का स्वागत किया। इसके बाद सिंधिया एक काफिले के साथ बाहर निकले। स्टेट हेंगर से निकलने के बाद कुछ दूरी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के एसआई सड़क पर गिर गए थे।


गिरने से एसआई (SI) के सिर पर चोट आई थी। घायल पुलिसकर्मी (police) को देखकर सिंधिया ने अपना काफिला रुकवाया और एसआई से उसका हालचाल पूछा। उन्होंने एसआई की चोट पर अपना रुमाल लगाया, पानी पिलाया। एसआई की स्थिति सामान्य होने पर ही सिंधिया ने अपना काफिला आगे बढ़ाया। गिरने से पुलिसकर्मी के सिर और हाथ में भी चोट आई है। सिंधिया ने फिर पुलिसकर्मी का नाम पूछा और कहा कि अब आराम से जाओ, उन्होंने यह भी कहा कि ये बहुत मजबूत आदमी है। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

Ind vs Eng : आखिरी जंग में Teem India का पलड़ा भारी, ये रिकॉर्ड हैं गवाह

Sat Mar 20 , 2021
मुबंई। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 (T-20) सीरीज का आज पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। ये मुकाबला दुनिया की दो बेहतरीन टी20 टीमों के बीच होगा। सीरीज में अब तक चार मैच खेले […]