देश

मास्क न पहनने पर पुलिसवालों ने आर्मी के जवान को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख लोग भड़के

रांची। हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करना चाहिए। लेकिन फिर भी बहुत से लोग मास्क ठीक से नहीं (people don’t mask properly) पहनते। ऐसे में सजा के तौर पर जुर्माने का प्रावधान है। लेकिन सोशल मीडिया (social media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसे देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना झारखंड की है जहां मास्क न पहनने पर स्थानीय पुलिस ने भारतीय सेना के एक जवान को बेरहमी से पीटा। जब मामला सुर्खियों में आया तो जवान को पीटने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह मामला झारखंड के चतरा जिले का है। जहां बुधवार को मास्क न पहनने पर भारतीय सेना के एक जवान को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा। दरअसल, मयूरहुंड प्रखंड के कर्मा चौक पर मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पवन कुमार यादव (सेना के जवान) को मास्क नहीं पहनने पर रोका था। इसके बाद उन्होंने उसे बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया।


बाद में, चश्मदीद ने इस बात की पुष्टी की कि मास्क पहनने के लिए कहने के बजाय पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, और उसके बाइक की चाबी छीन ली, जिसका पवन ने खूब विरोध किया। एसपी राकेश रंजन ने ‘टीओआई’ से कहा, ‘मुझे इस मामले की जानकारी वायरल वीडियो से हुई।’

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया जा रहा है। इस 22 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसवाले मिलकर मास्क न पहनने पर एक जवान को लाठी, डंडों और लातों व घूंसों से पीट रहे हैं। विडंबना तो यह है कि उसे पिटाने वाले पुलिसकर्मियों ने खुद मास्क ठीक से नहीं पहना है।

जब गांव के लोगों ने इस हरकत का विरोध किया तो पुलिस के खिलाफ मयूरहंद थाने में केस दर्ज किया गया है। चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा, ‘मैंने डीएसपी मुख्यालय से जांच करने को कहा है। हालांकि, दोनों पक्षों की गलती थी, हमने एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। चाहे वह सेना का जवान हो या आम आदमी, पुलिसकर्मियों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती है।’

Share:

Next Post

Afghanistan में जल्द खत्म हो जाएगा अनाज, '35 लाख लोगों को छोड़ना पड़ा घर’

Fri Sep 3 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में संयुक्त राष्ट्र के उप विशेष प्रतिनिधि रमिज अलकबरोव (UN Deputy Special Representative Ramiz Alkabarov) ने जोर देकर कहा कि लाखों लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए और ज्यादा पैसे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक तिहाई से अधिक नागरिकों को खाने के लिए पर्याप्त अनाज नहीं मिल रहा है। तालिबान […]