देश राजनीति

झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर उलझा सियासी गणित, 2 सीटों पर उलटफेर की संभावना

रांची । झारखंड (Jharkhand) में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने नामांकन की अंतिम समय सीमा 31 मई निर्धारित की है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन जून तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 10 जून को मतदान (vote) होगा। बता दें कि राज्यसभा (Rajya Sabha) के वर्तमान सदस्य महेश पोद्दार तथा मुख्तार अब्बास नकवी के सात जुलाई को कार्यकाल खत्म होने के बाद दोनों सीटें रिक्त हो रही हैं।

झारखंड पंचायत चुनाव 2022 : तीसरे चरण के लिए मंगलवार को पड़ेंगे वोट
त्रिस्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तहत तीसरे चरण की 8,704 सीटों पर रविवार को शाम तीन बजे से चुनावी शोर थम गया। उम्मीदवार डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए। इन सीटों पर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। इस चरण में कुल 27,343 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिनमें 15,763 महिलाएं हैं। मंगलवार को 19 जिलों के 70 प्रखंडों के 1,047 पंचायतों में मतदान होगा।



जिन 8,707 सीटों पर मतदान होगा, उनमें वार्ड सदस्य की 6,370, मुखिया की 1,043, पंचायत समिति सदस्य की 1,165 तथा जिला परिषद सदस्य की 126 सीटें शामिल हैं। वहीं, वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए 15,583, मुखिया के लिए 6,423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,556 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 781 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण के मतदान के लिए कुल 12,912 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 6,021 संवेदनशील तथा 3,804 अति संवेदनशील हैं। कुल 46,94,074 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 22,86,740 महिला मतदाता शामिल हैं।

इधर, दूसरे चरण की 7,029 सीटों पर 19 मई को पड़े मतों की गणना रविवार को शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक लगभग पांच सौ सीटों पर परिणाम आ गया था। मतगणना कम से कम दो दिनों तक चलने की उम्मीद है। इस चरण में राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों के 872 पंचायतों में वार्ड सदस्य की 5,123, मुखिया की 866, पंचायत समिति सदस्य की 938 तथा जिला परिषद सदस्य की 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है। वार्ड सदस्य के लिए 12,533, मुखिया के लिए 5,141, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3,583 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 615 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

Share:

Next Post

बिहार : क्‍या नीतीश कुमार की है राज्यसभा जाने की तैयारी ? जाने JDU से कौन-कौन है रेस में ?

Tue May 24 , 2022
पटना । बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha elections) में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सस्पेंस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजनीतिक गलियारे में सबसे बड़ी चर्चा का विषय यही है कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) को जेडीयू राज्यसभा भेजेगी या नहीं। अगर आरसीपी सिंह राज्यसभा […]