बड़ी खबर व्‍यापार

देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए राजनीतिक स्थिरता जरूरी : सीतारमण

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आर्थिक वृद्धि (economic growth) और देश (country) को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (third largest economy world) बनाने के लिए नीतियों के स्तर पर निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता तथा निर्णायक नेतृत्व जरूरी है।


सीतारमण ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नीतियों में तुरंत-तुरंत बदलाव भी आर्थिक प्रदर्शन को प्रभावित करता है। हम यह पहले देख चुके हैं, जब भारत दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया था।

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत 2014 में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था था, जो आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 23 साल के दौरान 919 अरब डॉलर का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है। इसमें से करीब 65 फीसदी यानी 595.25 अरब डॉलर का एफडीआई पिछले नौ साल के दौरान आया है।

Share:

Next Post

मप्रः मुख्यमंत्री ने किया महाकाल महालोक द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण

Fri Oct 6 , 2023
– महाकाल मन्दिर अन्नक्षेत्र चमेलीदेवी अग्रवाल भवन, शक्तिपथ, महाकाल तपोवन तथा महाराजवाड़ा हेरिटेज अनुभूति वन, चिन्तन वन, पुष्करजी, मुख्य सवारी मार्ग के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार देर शाम सपत्नीक उज्जैन (ujjain) पहुंचकर श्री महाकाल महालोक (Mahakal Mahalok) के द्वितीय चरण के […]