बड़ी खबर

‘ऑक्सीजन की कमी’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, BJP ने कहा- बाज नहीं आ रहे राहुल और AAP

नई दिल्ली. सरकार ने कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मौत की जानकारी नहीं है. इस बयान पर सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. पात्रा ने कहा है कि ये राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य राज्य का मसला है और राज्यों से जो डेटा मिलता है, उसके आधार पर हम जानकारी तैयार करते हैं.

पात्रा ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि महामारी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन बातें ध्यान देने योग्य हैं. ‘1-केंद्र कहती है कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है. 2-केंद्र कहती है कि हम सिर्फ राज्यों के भेजे डेटा को संग्रहित करते हैं. 3-हमने एक गाइडलाइन जारी की है, जिसके आधार पर राज्य अपने मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मृत्यु पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा. किसी ने ये नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मौत हुई है.’ इसके अलावा प्रवक्ता ने राज्यों की तरफ से दिए गए बयानों का हवाला दिया.


पात्रा ने कहा, ‘न्यायाधीशों के सामने महाराष्ट्र सरकार ने माना है कि किसी प्रकार से कोई मृत्यु ऑक्सीजन के कारण नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस की सरकार है वो खुद कह रही है कि हमारे राज्य में एक भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी खुद हाईकोर्ट को लिखित में देते हैं कि एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘टीवी पर कुछ और बाहर कुछ.’

उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल और राहुल गांधी को दिल्ली में जयपुर गोल्डन और बत्रा अस्पताल में हुई मौतों की याद दिलाना चाहता हूं. पात्रा के अनुसार, केजरीवाल सरकार ने बताया था कि जो मरीज इन अस्पतालों में मरे हैं तो उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई. बल्कि गंभीर बीमारी की वजह से हुई.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतों की जानकारी नहीं दी गई है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, शिवसेना सांसद संजय राउत समेत कई नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए थे.

Share:

Next Post

बारिश में इन 6 गलतियों से बढ़ सकती है बाल झड़ने की समस्‍या, आप भी जरूर जान लें

Wed Jul 21 , 2021
मॉनसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या आम है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्‍हें सालोंभर बाल गिरने की समस्‍या से दो चार होना पड़ता है। बालों (hairy) की इस समस्‍या को ठीक करने के लिए वे शैंपू बदलते हैं, तरह तरह के तेल बालों में लगाते हैं और हेयर मास्‍क आदि का प्रयोग […]