देश मध्‍यप्रदेश

MP में बजरंग दल पर सियासत: कांग्रेस ने कहा- गुंडों का संगठन, बीजेपी ने कहा- हम राष्ट्रभक्त

भोपाल: कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग दल को लेकर बवाल होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने बजरंग दल को गुंडा बताया तो प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर इस पर बिफर उठीं. उन्होंने कहा बजरंग दल राष्ट्रभक्त संगठन है. कांग्रेस का आतंकवादियों के साथ गठजोड़ है.

कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग दल को लेकर एक बार फिर सियासी बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा ओझा ने बजरंग दल को गुंडा बताते हुए कहा बजरंग दल की पहचान ही गुंडा तत्वों से है. ये पूरा देश जानता है. हर गलत वजहों से बजरंग दल सुर्खियों में रहता है. इसलिए उन पर लाठीचार्ज जायज है.

बजरंग दल को गुंडा बताने पर प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर बिफर पड़ीं. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा बजरंग दल एक राष्ट्रभक्त संगठन है. उसके कार्यकर्ता राष्ट्रभक्त हैं. इसमें कोई दो मत नहीं. लेकिन कांग्रेस का आतंकवादियों के साथ गठजोड़ है. कांग्रेस के लोग आतंकवादियों के साथ बैठकें करते हैं. कर्नाटक में गाय काटकर जश्न मनाते हैं. वहां धर्मांतरण विरोधी कानून को नेस्तनाबूत करते हैं. यहां आकर नर्मदा की पूजा करने की नौटंकी करते हैं. ये कांग्रेस का चरित्र है.


अभी हाल ही में नशे के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के पलासिया चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था. उसके बाद पुलिस ने उन पर जमकर लाठीचार्ज किया था. इसके बाद से ही बजरंग दल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने में लगी है. वहीं बीजेपी भी पलटवार करने से नहीं चूक रही है. क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब मात्र 5 महिने का समय बचा है. जिस तरह कर्नाटक में बजरंग दल को लेकर सियासत हुई. उसी तरह का माहौल मध्यप्रदेश में भी बनाने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है राज्य के मुख्य सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. वे एक दूसरे पर जुबानी हमले करने से नहीं चूक रहे हैं.

Share:

Next Post

IND vs WI: Rohit Sharma ही होंगे कप्तान, 3 धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेलेंगे टेस्ट; कब सेलेक्शन होगा?

Tue Jun 20 , 2023
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आईं थीं कि रोहित को इस टेस्ट की सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा और उनकी जहद कोई और टीम की कमान संभालेगा. […]