इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2250 टेबलों से बंटेंगी मतदान सामग्री, 412 बसें लगाईं

स्टेडियम में बारिश से निपटने के भी करना पड़े विशेष प्रबंध, 1500 बाहरी कर्मचारियों को भी बुलाया, धर्मशाला, मैरिज गार्डन और छात्रावासों में ठहराया
इंदौर।  कल सुबह से मतदान सामग्री (Voting Material) का वितरण नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) से किया जाएगा। बारिश (Rain) के चलते 6 वॉटरप्रूफ विशाल डोम (Waterproof Huge Dome) बनाए गए हैं। वहीं मतदान केन्द्रवार 2250 टेबलें ( Tables) लगाई गई हैं। मतदान दलों ( Polling Parties) को ढोने के लिए 412 स्कूली बसों (School Buses) की व्यवस्था भी परिवहन विभाग (Transport Department) के माध्यम से करवाई गई, जिसके चलते इन स्कूलों में एक तरह से छुट्टी रहेगी और पालकों को बच्चों को लाना-ले जाना पड़ेगा। मतदानकर्मियों की कमी के चलते धार, झाबुआ और बड़वानी से 1500 कर्मी बुलाए गए, जिन्हें धर्मशाला, मैरिज गार्डन (Marriage Garden), छात्रावासों में ठहराया गया और उनके भोजन से लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई।


6 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) सहित मतदान सामग्री का वितरण कल सुबह 7 बजे से मतदान दलों को सेक्टर वाइज दिया जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। खासकर बारिश के कारण वॉटर प्रूफ डोम से लेकर अन्य इंतजाम भी करना पड़े। हाईकोर्ट आदेश के चलते केन्द्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी न लगा पाने के कारण आसपास के जिलों से 1500 कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। कलेक्टर ने इन मतदानकर्मियों के ठहरने, खाने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं करवाई। इसके लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई। बड़वानी से आए मतदानकर्मियों को अग्रसेन समाज धर्मशाला बायपास पर ठहराया गया, तो धार से आए कर्मचारी ओमनी रेसीडेंसी, ओमनी ओएसिस और झाबुआ से आए कर्मचारी लॉ ओमनी के अलावा आकांक्षा छात्रावास और खंडवा रोड स्थित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में ठहराए गए हैं। इनके खानपान की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना मालाकर को दी है और अन्य व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण और नियंत्रण पवन जैन करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीष सिकरवार के मुताबिक 2250 टेबलों के माध्यम से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और 412 बसें लगाई गई हैं।


17 जुलाई तक डाक के जरिए कर सकेंगे मतदान
जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान करवाने के लिए लगाई गई उन्हें डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अधिकार पहले 28 जून से 1 जुलाई तक होल्कर कॉलेज में दिए गए, लेकिन अधिकांश कर्मचारी ने डाक मतपत्र कका इस्तेमाल नहीं किया, जिसके चलते आयोग के निर्देश पर अब 17 जुलाई की सुबह 8 बजे तक मतांकित लिफाफे डाक के माध्यम से प्राप्त किए जा सकेंगे। यह सुविधा प्रशिक्षणरत अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा उन्हें भी उपलब्ध होगी जो किसी कारणवश 28 जून से 1 जुलाई के बीच अपने डाक मतपत्र का इस्तेमाल नहीं कर पाए थे।

Share:

Next Post

12 महीने के लिए फ्री में ऐसे लें YouTube Premium सब्सक्रिप्शन, जानिए क्या है तरीका

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली: YouTube पर वीडियो AD से काफी लोगों को दिक्कत आती है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर एड को स्किप किया जा सकता है. एड फ्री एक्सपीरियंस के लिए कंपनी यूजर्स को YouTube Premium सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहती है. इसके लिए आपको महीने में 169 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, […]