विदेश

अमेरिका में संसद द्वारा जारी किए गए समन को पोम्पिओ ने किया खारिज


वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने संसद द्वारा स्वयं और विदेश विभाग को जारी किए गए समन को खाजिर कर दिया है। माना जा रहा है कि पोम्पिओ द्वारा संसद के समक्ष पेश होने से इन्कार के बाद विदेश विभाग और डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले संसद के बीच टकराव बढ़ सकता है। बता दें कि यूक्रेन से संबंधित दस्तावेज और विदेश विभाग के इंस्पेक्टर जनरल को निकाले जाने के संबंध में सांसदों को जानकारी देने के लिए समन जारी किए गए थे।

हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी को भेजे गए पत्रों में पोम्पिओ और विदेश विभाग ने कहा है कि उनका समन के अनुपालन करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने समन को राजनीति से प्रेरित बताया। यह बात ठीक है कि संसद द्वारा जारी किए गए समन कानूनी रूप से बाध्यकारी होते हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन पहले भी कई बार सदन द्वारा जारी किए गए समन को मानने से इन्कार कर चुका है। कमेटी के चेयरमैन इलियट एंगल ने 31 जुलाई और तीन अगस्त को दो समन जारी करते हुए शिकायत की पोंपियो और विदेश विभाग दोनों मामलों में जानकारी मुहैया कराने में अवरोध पैदा कर रहे हैं।

बता दें कि अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे महाभियोग के मुकदमे के दौरान डेमोक्रेट द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव के लिए मतदान किया, जिसमें यूक्रेन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के डील से संबंधित दस्तावेजों की व्हाइट हाउस से मांग की गई। हालांकि, प्रस्ताव खारिज हो गया।

Share:

Next Post

टीम इंडिया किट प्रायोजन अधिकार खरीदने की दौड़ में सबसे आगे प्यूमा

Sun Aug 9 , 2020
नयी दिल्ली । जर्मनी की खेल सामान और फुटवियर निर्माता कंपनी प्यूमा भारतीय क्रिकेट टीम के किट प्रायोजन अधिकार खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडीडास भी दौड़ में शामिल हो सकती है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है कि नाइके दोबारा बोली लगायेगा या नहीं। वह बीसीसीआई की […]