विदेश

पाकिस्तान: जैन धर्म के बचे हैं 6 लोग, हिंदुओं की आबादी भी महज 1.8 फीसदी

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan ) में हिंदुओं की आबादी (Hindu population) को लेकर तरह-तरह के आंकड़े सामने आते रहते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, इस मुल्क में हिंदुओं की आबादी 75 लाख है, जबकि खुद हिंदु समुदाय के लोग दावा करते हैं कि उनकी संख्या 90 लाख से भी ज्यादा है। हालांकि पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) के आंकड़ों की बात करें तो देश में 22 लाख से कुछ ही ज्यादा हिंदू रह गए हैं। पूरे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 5 फीसदी से भी कम है और उसमें सबसे बड़ी संख्या हिंदुओं की ही है।

देश में 18.25 करोड़ से ज्यादा मुसलमान
डेटाबेस के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल मिलाकर 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 फीसदी है। सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 लोगों ने खुद को नास्तिक भी बताया है। NADRA के मुताबिक, मार्च तक देश में कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 है जिसमें से 18,25,92,000 लोग मुसलमान हैं। अथॉरिटी ने अल्पसंख्यकों के लिए जो कंप्यूटराइज्ड नेशनल आडेंटिटी कार्ड जारी किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है।


पाकिस्तान में जैन धर्म के 6 लोग बचे
पाकिस्तान की 3 राष्ट्रीय जनगणना से मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई, 1,88,340 अहमदिया, 74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं। इसके मुताबिक, देश में 11 और भी अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनका पालन करने वालों की संख्या 2 हजार से कम है। इन समुदायों के लोगों को NADRA ने CNIC या Computerized National Identity Card जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1,787 बौद्ध, 1,151 चीनी, 628 शिंटो, 628 यहूदी, 1,418 अफ्रीकी धर्म अनुयायी, 1,522 केलाशा धर्म अनुयायी और सिर्फ 6 लोग जैन धर्म का पालन करते हैं।

हिंदुओं की संख्या उम्मीद से काफी कम
बता दें कि हिंदुओं की संख्या अब तक जताई जा रही उम्मीद से काफी कम है। इससे पहले पाकिस्तान के ही आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, देश में 75 लाख हिंदू रहते हैं, हालांकि डेटाबेस के मुताबिक इस धर्म के अनुयायियों की संख्या इसकी एक तिहाई है। वहीं, देश के हिंदू समुदाय के लोगों का मानना है कि उनकी आबादी 90 लाख से भी ज्यादा है। बता दें कि पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है, और वहां से अक्सर हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं।

Share:

Next Post

Sonam Kapoor बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

Fri Jun 10 , 2022
बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने 37 वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इसके साथ ही सोनम (Sonam Kapoor) ने लिखा-‘मातृत्व के शिखर पर और अपने जन्मदिन के मौके पर, मैं वही कपड़े चुन रही हूं, […]