क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

दुष्कर्म के आरोपी मिर्ची बाबा के मोबाइल में मिली पोर्न फिल्में, जानिए बाबा की करतूतें

ग्वालियर । दुष्कर्म (rape) के मामले में गिरफ्तार वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा (mirchee baaba) के पास से पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है जिसमें अश्लील फिल्में (polite movies) थीं। साथ ही महिलाओं के फोन नम्बर भी दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमित सांघी ने बताया कि भोपाल पुलिस आयुक्त द्वारा सूचना दी गई थी कि मिर्ची बाबा ग्वालियर के गिरगांव में भागवत कथा करने के लिए आए हैं। उनके खिलाफ दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया को उनकी तलाश में लगाया गया। पुलिस को पता चला कि मिर्ची बाबा गोला का मंदिर स्थित होटल नारायनम में ठहरे हुए हैं। सोमवार देर रात पुलिस जब होटल पहुंची तो बाबा वहां से निकल चुके थे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर थोड़ी दूर ही उन्हें पकड़ लिया और गिरफ्तार कर भोपाल से पहुंची टीम को उन्हें सौंप दिया।



एसएसपी अमित सांघी के अनुसार रात में जब बाबा भाग रहा था और उसे पकड़कर इसका मोबाइल जब्त किया तो पुलिस अफसरों ने मोबाइल देखा। मोबाइल देखकर दंग रह गए। मोबाइल में कई पोर्न वीडियो मिलीं। साथ ही कई महिलाओं के नंबर मिले जिसमें उसने पति का नाम लिखकर उसके आगे बीवी लिख रखा था। पांच नंबर मिले जो फौजी की बीवी के नाम से सेव थे।

बताया जाता है कि भोपाल के गोविंदपुरा थाने में 17 जुलाई 2022 को रायसेन की एक महिला ने मिर्ची बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। महिला ने बताया था कि उसकी शादी के चार साल बाद भी जब बच्चे नहीं हुए तो उन्होंने मिर्ची बाबा से मिली थीं। इसी जुलाई माह में मिर्ची बाबा ने नशीली दवा खिलाकर उसे बेहोश किया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बाबा ने यह भी कहा था कि बच्चे ऐसे ही पैदा होते हैं। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और बाबा की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई। सोमवार की रात बाबा को ग्वालियर से पुलिस ने दबोचा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा काफी चर्चित हैं और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में काफी सक्रिय रहे। पिछले दिनों कांग्रेस विधायक के विवाद में समझौता भी कराया था। साथ ही कुछ महीने पहले मुरैना में मिर्ची बाबा पर हमला भी हुआ था। इस हमले में बाबा ने पहले शिकायती आवेदन भी दिया था। बाद में आवेदन को वापस भी ले लिया था। बाबा चम्बल अंचल में गौ रक्षा को लेकर अक्सर आंदोलन को लेकर चर्चा में रहे। हाल ही में उन्होंने स्मृति ईरानी और उनकी बेटी को लेकर विवादित बयान दिया। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची ने हवन किया था। बयान दिया था कि अगर वह नहीं जीते तो जल समाधि ले लेंगे।

Share:

Next Post

सिनेमा की पहली सुपरस्टार 'श्रीदेवी' की खूबसूरती के कायल थे लोग, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Sat Aug 13 , 2022
मुंबई। दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच न हों लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। बॉलीवुड की अदाकारा श्रीदेवी अपने अभिनय के लिए तो जानी ही जाती थीं, लेकिन उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने थे। आज भी जब उनकी कोई फिल्म टेलीविजन पर प्रसारित होती हैं तो […]