मध्‍यप्रदेश

CM मोहन यादव कल करेंगे केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) सोमवार सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल (Kushabhau Thackeray Convention Hall) में केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ (Ken-Betwa Jal Kalash Yatra inaugurated) करेंगे। इसके अंतर्गत 13 मार्च तक केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3614 लाभांवित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

अपर मुख्य सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि सभी संभावित लाभान्वित ग्रामों में मुख्य मार्गों पर कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामवासी शामिल होंगे। यात्रा में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं भी होंगे। इन गांवों में केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के महत्व तथा जल की आवश्यकता पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक, भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।


साथ ही इन गांवों के स्कूलों में जल पर केंद्रित चित्रकला, निबंध, खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। इन गांवों में जल पर आधारित दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इन सभी गांवों में चलित वाहनों के माध्यम से परियोजना के लाभ एवं जल के महत्व पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्व सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Share:

Next Post

10 मार्च की 10 बड़ी खबरें

Sun Mar 10 , 2024
1. किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, किसान नेता डल्लेवाल बोले- जिम्मेदारी से न भागे मोदी सरकार पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Punjab-Haryana Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसान (Farmer) रविवार (10 मार्च) को रेल रोको आंदोलन (rail roko movement) करने वाले हैं. इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) ने एक बार […]