भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में पुलिसकर्मी बनकर कलेक्शन एजेंट से मारपीट, बीस लाख रुपए लूटे

  • 6 आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, घटना के 14 दिन बाद फर्म मालिक आए तब दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र में गुजरात की एक फ र्म के कलेक्शन एजेंट के साथ 20 लाख की लूट का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने 15 दिन पहले पैसा देने के बहाने फ रियादी के व्हाट्सअप पर लोकेशन भेजकर बुलाया और खुद को पुलिस वाला बताकर कलेक्शन एजेंट व उसके साथ के साथ मिलकर मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फ रार हो गए। वहीं फ रियादी ने अपने फ र्म के मालिक के भोपाल पहुंचने के बाद बुधवार को अज्ञात 6 आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है। लूट की वारदात 17 मई को अंजाम दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फु टेज खंगाल रही है। थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: ग्राम हसनपुर थाना विसन नगर गुजरात निवासी किशन पटेल पुत्र भरत भाई पटेल (27) छत्रशाल नगर फेस-2 पिपलानी में किराए का मकान लेकर रहता है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी मीत के साथ गुजरात की बी. नटवर नाम की फ र्म के लिए भोपला के व्यापारियों से पैसा कलेक्शन का काम करता है।


गत 17 मई को उसने ईदगाह हिल्स में रहने वाले व्यापारी अजीत परमानी से फ र्म के 10 लाख रूपए लेने के लिए मोबाइल पर कॉल किया था। इस पर उन्होंने बताया कि मुझे एक व्यक्ति से 10 लाख रूपए लेना है, तुम्हारे पास एक कॉल आएगा। इसी दिन दोपहर करीब दो बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम नीलेश बताया और कहा दो-तीन घंटे बाद पैसा लेने के लिए मेरे बताए पते पर पहुंच जाना। शाम करीब छह बजे नीलेश नाम के व्यक्ति ने किशन पटेल के व्हाट्सअप नंबर पर लोकेशन भेजी, जो 11 सौ क्वाटर हनुमान मंदिर की थी। इसके बाद वह अपने साथी मीत के साथ एक्टिवा से नीलेश के बताए पते पर पहुंचा। जहां पर नीलेश कार नंबर टीएस 07 जेएन 5340 में बैठा था। इसके बाद वह अपनी एक्टिवा खड़ी कर अपने साथी मीत के साथ नीलेश की कार में बैठ गया। तभी दो अन्य युवक कार के गेट के पास आकर खड़े हो गए। उन्होंने नीलेश व मीत को बताया कि हम पुलिसवाले हैं, इतना कहते ही उन्होंने मारपीट कर नीलेश के पास रखा बैग छीन लिया। जिसमें कलेक्शन के 20 लाख रूपए रखे हुए थे।

छह आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बैग में रखे 20 लाख लूटने के बाद दो अन्य अज्ञात युवक भी वहां पहुंचे। उन्होंने नीलेश व मीत के मोबाइल से सिम निकाल कर अपने पास रख लिए। इसके बाद सभी आरोपी वहां से कार में बैठ कर फ रार हो गए। लूट की वारदात के बाद नीलेश ने अपने एक अन्य साथी पिन्टू के मोबाइल से गुजरात में रहने वाले सेठ पोपटलाल को पूरी घटना के बारे में बताया। नीलेश ने पुलिस को बताया कि गुजरात में फ र्म का काम होने के कारण सेठ पोपटलाल तुरंत भोपाल नहीं आ पाए थे। इस कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। बुधवार को सेठ के लौटने पर अज्ञात छह आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने 11 सौ क्वाटर के आसपास के इलाकों व रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फु टेज खंगालना शुरू कर दिया है।

Share:

Next Post

मंत्रालय कीनींव हिलाने की तैयारी, कर्मचारी संघ लामबंद

Thu Jun 1 , 2023
बीएसएनल से खाली कराया दफ्तर, विरोध में उतरा कर्मचारी संघ वल्लभ भवन के आधारतल पर बिना किराए का कारोबार कर रही बंैक का होगा विस्तार रामेश्वर धाकड़ भोपाल। मप्र सरकार के मंत्रालय वल्लभ भवन के आधारतल पर बड़ी तोडफ़ोड़ की तैयारी हो चुकी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक्सपर्ट रिपोर्ट के बिना 60 साल पुराने […]