इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल से Postal ballot की प्रक्रिया शुरू, वीडियोग्राफी होगी

  • 2128 घरों में बनेंगे अस्थायी बूथ, 60 दल बनाए, प्रत्येक में 3-3 कर्मचारी
  • 30 कमरों में 60 मास्टर ट्रेनर 1976 कर्मचारियों को देंगे प्रशिक्षण

इंदौर। इस बार आयोग के निर्देश पर 80 साल से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों को Postal ballot की सुविधा दी गई है। यानी वे घर बैठकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे 2128 लोगों ने डाक मतपत्रों के लिए सहमति दी थी। अब कल से टीम उनके घर जाकर Postal ballot डलवाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए 60 दल बनाए गए हैं, जिनके लिए 60 गाडिय़ों की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। प्रत्येक दल में 3-3 कर्मचारी रहेंगे और हर मतदाता के घर पर अस्थायी बूथ बनेगा ।

पिछले दिनों आयोग के निर्देश पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने ऐसे चिन्हित किए गए सांवेर विधानसभा के लगभग 5 हजार मतदाताओं के घर-घर टीम भिजवाकर उनसे सहमति फार्म भरवाए थे कि क्या वे Postal ballot का इस्तेमाल करना चाहते हैं? दरअसल आयोग ने इस साल 80 साल तक के बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोरोना मरीजों के लिए यह विशेष व्यवस्था करवाई है। 2128 मतदाताओं ने डाक मतपत्रों के लिए सहमति दी। लिहाजा अब उनके घर जाकर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल्ल सिन्हा के मुताबिक डाक मतपत्र डालने के इच्छुक मतदाताओं के घर दल जाएगा और वहां पर एक अस्थायी बूथ भी बनाएंगे। बकायदा टेबल लगाई जाएगी और मतदाता अपने डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर सकेगा। प्रत्येक दल में 3-3 सदस्य रहेंगे और 60 दल इस पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएंगे। कल 22 अक्टूबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 29 अक्टूबर तक चलेगी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है और इस कार्य में अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी। इस बार इन डाक मत पत्रों की संख्या 2128 है, जो कि परिणाम की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। लिहाजा आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन कार्यालय ने इसकी पूरी व्यवस्था की है। 60 दलों के लिए उतनी ही गाडिय़ां उपलब्ध करवाई गई है। डाक मत पत्रों को सील बंद लिफाफे में बॉक्स में डलवाया जाएगा और फिर उन्हें सावधानी से स्ट्रॉन्ग रूम में रखेंगे और फिर जब मतगणना 10 नवम्बर को होगी, तब ही इन्हें खोला जाएगा।

मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज से
सांवेर उपचुनाव के लिए मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 494 मतदान दलों का गठन किया गया है। दूसरे चरण में 1976 मतदानकर्मियों को 24 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय कला और वाणिज्य महाविद्यालय परिसर के 30 कमरों में 60 मास्टर ट्रेनर ये प्रशिक्षण देंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने एक जानकारी में बताया कि मतदान दलों की सुविधा के लिये प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की गई है। मतदान दल के सदस्य अब जहां एक और सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर प्रशिक्षण लेंगे, वहीं दूसरी और उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये प्रशिक्षण सामग्री के वीडियो तैयार कराये गये है, जिसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से वे कहीं भी, कभी भी निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र 21 अक्टूबर, 2020 से 24 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के इस द्वितीय सत्र में कुल 494 मतदान दलों के एक हजार 976 मतदान कर्मियों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी पीपीटी के माध्यम से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन करते हुए दी जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के कुल 30 कमरों का उपयोग किया जायेगा। यह प्रशिक्षण 60 मास्टर ट्रेनर्स देंगे। प्रशिक्षण सत्र हेतु तैयार किये गये मतदान के विभिन्न चरणों से संबंधित वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड करते हुए उनके क्यू-आर कोड की शीट भी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रक्रिया में मतदान केन्द्र स्थापित किये जाने से लेकर मॉक-पोल, मॉक-पोल के पश्चात् ई.वी.एम. को तैयार किया जाना, टेस्ट वोट, टेण्डर वोट, पीठासीन की डायरी, मतपत्र-लेखा एवं मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् उपयोग में लाये जाने वाले लिफाफों की सीलिंग पेकिंग तक की प्रक्रिया के 11 वीडियोज शामिल किये गये हैं। मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकिया के संबंध में संशय उत्पन्न होने पर उक्त क्यू-आर कोड को मात्र स्केन किये जाने पर ये वीडियो अवलोकन हेतु उपलब्ध हो सकेगें।

 

Share:

Next Post

31 अक्टूबर को लगेगी लोक अदालत

Wed Oct 21 , 2020
इन्दौर। 31 अक्टूबर को सुलह-समझौते के आधार पर मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति (क्लेम) प्रकरण, व्यवहार वाद प्रकरण एवं धारा-138 एनआई एक्ट के प्रकरणों को निराकरण हेतु ऑनलाइन स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठों में रखा जायेगा। उक्त लोक अदालत में क्लेम प्रकरण, व्यवहार वाद प्रकरण एवं धारा-138 एनआई एक्ट के प्रकरणों का निराकरण […]