देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान बिजली गुल, अंधेरे में जारी रहा संबोधन

भुवनेश्वर। ओडिशा के बारीपद में महाराजा श्री रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (के भाषण के दौरान लाइट बंद हो जाने से कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया. इस हाई सिक्योरिटी वाले कार्यक्रम में गड़बड़ी सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर पांच मिनट तक चली. यह राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के दौरान बमुश्किल कुछ ही मिनटों के लिए हुआ. बहरहाल कार्यक्रम स्थल पर माइक सिस्टम पर इसका कोई असर नहीं पड़ने के कारण वह अपने भाषण को जारी रख सकीं.


जब बिजली चली गई तो राष्ट्रपति मुर्मू को यह कहते हुए सुना गया कि बिजली ‘लुका-छिपी खेल रही है’ और बड़ी संख्या में दर्शक उन्हें सुनने के लिए धैर्यपूर्वक बैठे थे. हालांकि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.

गौरतलब है कि ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर की रहने वाले राष्ट्रपति मुर्मू को ‘माटी की बेटी’ माना जाता है. टाटा पॉवर, नॉर्थ ओडिशा पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ भास्कर सरकार ने कहा कि हॉल में कोई बिजली सप्लाई में कोई बाधा नहीं आई थी और गड़बड़ शायद बिजली के तारों में कुछ खराबी के कारण हुई थी.

 

Share:

Next Post

अजीत पवार के फिर भाजपा में जाने की अटकलें, इधर शरद पवार ने कहा एकजुट है पार्टी

Sun May 7 , 2023
मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के राकांपा विधायकों के एक वर्ग के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में फिर शामिल होने की चर्चा तेज होने के बाद, पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी, खबरों का हवाला दिया […]