बड़ी खबर

प्रचंड ने पद और गोपनीयता की शपथ ली नेपाल के प्रधानमंत्री के रुप में


काठमांडू । नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री (Newly Appointed Prime Minister of Nepal) पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal aka Prachanda) ने सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय में (In the President’s Office) पीएम के तौर पर (As PM) पद और गोपनीयता (Post and Secrecy) की शपथ ली (Took Oath) । राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने शीतल निवास में एक कार्यक्रम में प्रचंड को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रचंड ने पारंपरिक नेपाली पोशाक दौरा सुरुवाल पहन रखी थी, जिसे उन्होंने पहली बार पहना था।


पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही तीन उप प्रधानमंत्रियों बिशु पोडेल, नारायण काजी श्रेष्ठ और रबी लामिछाने ने भी पद की शपथ ली। इसी तरह चार मंत्रियों ज्वाला कुमारी शाह, दामोदर भंडारी, राजेंद्र राय और अब्दुल खान ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रचंड को नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।

तत्कालीन सत्तारूढ़ गठबंधन टूट गया, क्योंकि प्रंचड नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा शर्तो पर सहमत नहीं हुए। इसके बाद प्रचंड ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली से संपर्क किया और एक समझौते तय हुआ, जिसके तहत ओली कार्यकाल के दूसरे भाग के लिए प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे।
सीपीएन-यूएमएल के 78, सीपीएन (माओवादी सेंटर) के 32, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20, आरपीपी के 14, जनमत पार्टी के 6, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 4 और जनता समाजवादी पार्टी के 12 लोगों ने प्रचंड को तीसरी बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया है।

Share:

Next Post

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में पूजा-अर्चना की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

Mon Dec 26 , 2022
अमरावती । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में (In Kurnool district of Andhra Pradesh) श्रीशैलम मंदिर में (In Srisailam Temple) पूजा-अर्चना की (Offers Prayers) और विभिन्न विकास कार्यो की (Various Development Works) आधारशिला रखी (Laid the Foundations) । एक हेलीकॉप्टर द्वारा हैदराबाद से सुन्नीपेंटा हेलीपैड पर […]