बड़ी खबर

प्रशांत किशोर ने पंजाब चुनाव एजेंडे पर राहुल गांधी से मुलाकात की


नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात (Met) की। बैठक के संबंध में कोई आधिकारिक शब्द नहीं है। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंजाब चुनावों (Punjab election) पर चर्चा हुई, क्योंकि किशोर प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को सलाह देते रहे हैं।


पंजाब के मुख्यमंत्री जब पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आए थे तो उन्होंने किशोर से भी मुलाकात की थी।
कांग्रेस के इस सप्ताह पंजाब के लिए सौहार्दपूर्ण फॉर्मूले के साथ आने की संभावना है क्योंकि राज्य इकाई के भीतर अंदरूनी कलह कम नहीं हुई है।
अमरिंदर सिंह के खिलाफ हथियार उठा चुके क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल के दिनों में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है।
मामले को सुलझाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था और उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। अमरिंदर सिंह और सिद्धू सहित राज्य के अन्य नेताओं ने भी समिति के सदस्यों से मुलाकात की थी।

Share:

Next Post

डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है कोरोना वायरस, बचाव में आजमाए ये उपाय

Tue Jul 13 , 2021
कोरोना वायरस की पहली लहर जहां बुजुर्गों के लिए घातक साबित हुई, वहीं इसकी दूसरी लहर से युवा पीढ़ी की जीवनशैली बुरी तरह से प्रभावित हुई है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अनियंत्रित डायबिटीज वाले व्यक्ति जब कोविड की चपेट में आते हैं तो ये न केवल कोविड की गंभीरता को बढ़ाता है, बल्कि इससे लोगों […]