खेल देश

शतरंज के चैंपियन गैरी कास्पारोव ने राहुल गांधी पर कसा तंज

नई दिल्ली  (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्पारोव  (Garry Kasparov) के एक पोस्ट से सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव  (Election from Rae Bareli in Lok Sabha elections) लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है और उन्हें पहले रायबरेली की सीट जीतने की सलाह दी है। गैरी के इस पोस्ट से सभी को काफी हैरानी हुई है।

दरअसल, गैरी ने ये प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की एक पोस्ट पर दिया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी बताया था।



कांग्रेस की ओर से शतरंज पर चर्चा करते राहुल गांधी का वीडियो जारी करने के एक दिन बाद गैरी कास्पारोव ने को एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘परंपरा कहती है कि पहले आप रायबरेली जीतें और फिर शीर्ष पद के लिए चुनौती दें।’


यह पोस्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेता को ट्रोल करने के लिए थी या यह एक संयोग, इसको लेकर गैरी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक यूजर की वीडियो को शेयर कर इसे एक मजाक करार दिया। गैरी ने इसे शेयर कर लिखा कि ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा! लेकिन एक बार मुझसे कहा गया था कि मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में दखल देते हुए देखने से नहीं चूक सकता!’

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में शतरंज और राजनीति की रणनीतियों के बीच समानता की बात कही थी। उन्होंने कास्पारोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी भी बताया था।

Share:

Next Post

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 119.9 करोड़ हुई : ट्राई

Sat May 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या (Number of Telecom subscribers) मार्च में मामूली बढ़कर 119.9 करोड़ (119.9 crore in March) हो गई है। दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में यह इजाफा रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के नए ग्राहकों को जोड़ने के कारण हुई है। भारतीय दूरसंचार नियामक […]