img-fluid

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, नीतीश कुमार का लड़का कभी राजनीति में नहीं आएगा

June 19, 2025

गोपालगंज। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत (Nishant Kumar) के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच अब जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore)  ने निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोपालंगज में मौजूद प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे। प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव को भी घेरा है।


प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस हालत में वो खुद हैं। उनके और उनके परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगता है। तो ऐसे तेजस्वी यादव जैसे लोग चाहते हैं कि अगर नीतीश कुमार का लड़का राजनीति में आ जाए तो हमको यह कहने को हो जाएगा कि सभी के बच्चे हैं। हमाम में सब नंगे हैं।

एक राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैं जहां तक समझता हूं नीतीश कुमार का लड़का राजनीति में नहीं आ रहा है। अभी तक नहीं आ रहा है और आगे भी नहीं आएगा। लेकिन यह अफवाह तेजस्वी यादव जैसे लोग इसलिए उड़ाते हैं ताकि यह कहने को हो जाए कि हम अकेले नहीं हैं परिवारवाद करने वाले बिहार में सारे लोग परिवारवाद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में जेडीयू के एक सांसद ने निशांत कुमार को ऑफर दिया था कि वो नालंदा से आकर विधानसभा चुनाव लड़ें। जदयू सांसद ने कहा था कि जनता उन्हें जरूर यहां से जीता कर भेजेगी।

Share:

  • विराट और रोहित की कमी खलेगी लेकिन टीम इंडिया में अब भी बहुत गहराई: ब्राइडन कार्स

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England) के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स(pacer brydon carse) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Team)को विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कमी खलेगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के बावजूद पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved