आचंलिक

तैयारी पूरी, जिले की 13 पंचायत के वोटर कल चुनेंगे अपना मुखिया

  • सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, मतदान 13 को सुबह 7 से

गुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए0 के मार्गदर्शन में 13 जून को प्रात 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया ईव्हीएम मशीन से की जावेगी। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरबी सिण्डोस्कर ने बताया कि मतगणना 17 जून को प्रात: 8 बजे से विकासखण्ड स्तर पर की जावेगी। कुल ग्राम पंचायत जिनका निर्वाचन होना है उनमें जनपद पंचायत गुना अंतर्गत कलेछरी, रेहपुरा तथा रिछैरा, जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत खानपुरा, खेजड़ारामा, पाखरियापुरा, जटेरी, जनपद पंचायत राघौगढ़ अंतर्गत सारसहेला, आवन, परसोलिया, लक्ष्मणपुरा, परेवा तथा बैरवास में इस प्रकार कुल 13 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है।


मतदानकर्मी आज पहुंचेंग केन्द्र
इस हेतु कुल 19581 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 36 हैं, जिनमें संवेदनशीलमतदान केंद्रों की संख्या 08 तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 13 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कुल मतदान दल 36+10 रिजर्व = 46 गठित किये गये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट 12 एवं सेक्टर आफिसर की संख्या 13 है। मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण 05 जून एवं द्वितीय प्रशिक्षण 09 जून को दिया गया है। मतदान दिवस के दिन संबंधित मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाली मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। संबंधित प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवश्यक पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा एवं भ्रमण भी करेगा। मतदान दलों को मतदान केंद तक पहुंचने हेतु बस एवं जीपों की व्यवस्था की गयी है। मतदान हेतु समस्त चुनावी तैयारियां कर ली गयी हैं।

Share:

Next Post

सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाध्यापक माखनलाल कुराडिया का जांगडा समाज संगठन ने किया स्वागत सम्मान

Mon Jun 12 , 2023
आष्टा। शासकीय माध्यमिक शाला जगमालपुर मे पदस्थ प्रधानाध्यापक माखनलाल कुराडिया जांगडा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी निवासी सेमनरी रोड आष्टा को प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने पर जांगडा समाज संगठन आष्टा द्वारा श्री फल भेट कर पुष्पमालाऔ से साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से .दिलीप आंवले जांगडा समाज अध्यक्ष आष्टा […]