देश मनोरंजन

अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू, 3 दिन का होगा जश्न, आयेंगे 1000 मेहमान, जानिए और क्‍या होगा खास ?

मुंबई (Mumbai) । मुकेश और नीता अंबानी (Mukesh and Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत (Anant Ambani) की शादी की तैयारियां (wedding preparations) जोरों शोरों से चल रही हैं. जल्द वो अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट से शाही शादी रचाने वाले हैं. कपल का प्री-वेडिंग बैश गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को होने वाला है. इस सेरेमनी का हिस्सा देश-विदेश के करीब 1000 लोग बनेंगे. इंटरनेशनल लीडर्स और सेलेब्रिटीज अनंत-राधिका को आशीर्वाद देंगे. इस ग्रैंड इवेंट का फूड मेन्यू भी स्पेशल होने वाला है.

स्पेशल होगा फूड मेन्यू, परोसे जाएंगे 2500 पकवान
हॉस्पिटैलिटी टीम के मुताबिक, खाने को लेकर मेहमानों की पसंद का खास ख्याल रखा जाएगा. उनके द्वारा डाइट में अवॉइड की जाने वाली चीजों को अवॉइड किया जाएगा. इसलिए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो रहे सभी मेहमानों की टीम से उनके फूड चॉइस की जानकारी मांगी गई है. हर एक मेहमान की डाइट की जरूरतों का ध्यान रखने की कोशिश है.


25 शेफ की टीम पहुंचेगी जामनगर
रिपोर्ट के अनुसार, प्री वेडिंग बैश के लिए इंदौर से करीबन 25 शेफ की स्पेशल टीम को तैयार किया गया है. इवेंट में इंदौरी खाने को खास महत्व दिया गया है. इसके अलावा पारसी, थाई, मैक्सिकन, जैपनीज फूड भी शामिल किया गया है. पैन एशिया पैलेट पर फोकस होगा. तीन दिनों तक मेहमानों को 2500 तरह के पकवान परोसे जाएंगे. इसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और मिडनाइट स्नैक्स शामिल रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, ब्रेकफास्ट मेन्यू में 70 ऑप्शन होंगे. लंच में 250 और डिनर में 250 तरह के फूड आइटम मेहमानों को परोसे जाएंगे. कोई भी डिश फंक्शन में रिपीट नहीं होगी. वेगन खाने वालों की जरूरतों का भी ख्याल रखा गया है. पार्टी एंजॉय करने वाले गेस्ट्स के लिए मिडनाइट स्नैक्स का इंतजाम रहेगा.

पार्टी में शामिल होंगे ग्लोबल लीडर्स
जनवरी 2023 में अनंत-राधिका की सगाई हुई थी. उनकी शादी ग्रैंड अफेयर होने वाली है. गेस्ट लिस्ट में अलग-अलग फील्ड के बड़े नामों को बुलाया गया है. मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत के सेलिब्रेशन में शामिल होने की चर्चा है. रिहाना, अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करेंगे.

Share:

Next Post

हिमाचल में कभी भी गिर सकती है कांग्रेस की सरकार, बागी विधायक ने बताई सच्‍चाई

Wed Feb 28 , 2024
शिमला (New Delhi)। हिमाचल प्रदेश (HP) में कांग्रेस पार्टी की सरकार खतरे में पड़ गई है। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में पार्टी के 6 विधायकों की क्रॉस वोटिंग (cross voting) के बाद जहां एक तरफ पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को हार का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ कांग्रेस की […]