इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाभियान की तैयारी, 7 हजार सेंटर में लगेंगे टीके

भोपाल। मध्यप्रदेश में 21 जून से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन महाभियान के लिए पूरे प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए जाएंगे।
साथ ही अभियान के लिए प्रदेश के सभी जिलों, ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत इन्दौर में 1 लाख 10 हजार, जबकि भोपाल में 83 हजार, जबलपुर में 37740, ग्वालियर में 27 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पिछले दिनों चले वैक्सीनेशन अभियान में शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम हुआ है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार ने वालिंटियरों को भी नियुक्त किया है।
इन्दौर 1.10 लाख
भोपाल 43250
जबलपुर 37740
उज्जैन 30000
ग्वालियर 27000


 

Share:

Next Post

म.प्र. में पुलिस को कामयाबी, 5205 लापता युवतियों को घर पहुंचाया

Fri Jun 18 , 2021
  भोपाल। महिला एवं बाल अपराध के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए न्यायालयों में शासन का पक्ष मजबूरी से रखने के निर्देश देते हुएमं मुख्यत्री ने बताया कि प्रदेश में गत 6 महीनों में अपहृत 8566 बच्चियों में से 5205 बालिकाओं को उनके घर वापस पहुंचाया गया है जो मध्यप्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी […]