उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

PM मोदी के उज्‍जैन दौरे की तैयारियां जोरो पर, कलेक्टर ने हफ्तेभर में काम पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

उज्‍जैन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उज्जैन दौरे (Ujjain tour) को देखते हुए अभी से इंतजाम तेज हो गए हैं. उज्जैन की सड़कें चकाचक कराई जा रही हैं. महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) के काम में भी लगातार तेजी लाई जा रही है. शहर में आधा दर्जन हेलीपैड (helipad) के स्थान का चयन किया गया है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है. निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून माह के दूसरे सप्ताह में उज्जैन आ सकते हैं.


पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अभी से इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अभी से स्मार्ट सिटी उज्जैन में तेजी से काम चल रहा है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना का दौर आखिरी चरणों में है. शहर की सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को भी तेजी से बनाया जा रहा है. बता दें कि 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उज्जैन आ रहे हैं. राष्ट्रपति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरी बार उज्जैन आ रहे हैं. सिंहस्थ महापर्व के मौके पर भी पीएम मोदी का उज्जैन आगमन हुआ था.

1 सप्ताह में सभी काम पूरा करने का अल्टीमेटम
उन्होंने वैचारिक महाकुंभ में हिस्सा लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जैन यात्रा पर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आधा दर्जन हेलीपैड के स्थान का चयन किया जा रहा है. आम सभा की संभावना के चलते भी स्थान देखे जा रहे हैं. उज्जैन में अभी से वीआईपी के मार्ग और सुरक्षा पर भी मंथन शुरू हो गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सभी एजेंसियों को 1 सप्ताह में कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है. एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि समय से काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई भी हो सकती है.

Share:

Next Post

दरें बढ़ने पर भी घटा सकते हैं ईएमआई का बोझ, आरबीआई के रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने महंगा किया खुदरा कर्ज

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने हाल ही में रेपो दर में 0.40 फीसदी इजाफा किया है। जून एवं अगस्त में होने वाली मौद्रिक समिति नीति की बैठक में नीतिगत दरों में और बढ़ोतरी की आशंका है। इसे देखते हुए बैंक और वित्तीय संस्थान कर्ज की दरें बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय बैंक […]