उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्मार्ट सिटी उज्जैन के चौराहों को नई एलईडी लाईट से रोशन करने की तैयारी

उज्जैन।नगर निगम शहरभर में लगी स्ट्रीट लाइटों को भी एलईडी में परिवर्तित कर रहा है। उसके साथ ही चौराहों पर लगे हाईमास्ट को भी एलईडी में बदला जाएगा, जिससे अधिक रोशनी तो मिलेगी, वहीं बिजली के बिलों में भी कमी होगी और रख-रखाव भी आसान रहेगा। अभी प्रमुख चौराहों के हाईमास्ट को एलईडी लाइट में बदलने के निर्देश आयुक्त ने दिए हैं, वहीं कई विद्युत पोल ऐसे हैं, जहां पर लम्बे समय से लाइट बंद है, उनमें भी अब एलईडी ही लगाई जाएगी।



अभी हाईमास्ट पर बड़े वेपर लैम्प लगे हैं, जिसमें बिजली तो अधिक खपती है, वहीं एलईडी की तुलना में कम रोशनी मिलती है। लिहाजा आयुक्त ने प्रमुख चौराहों के हाईमास्ट को जल्द ही एलईडी में परिवर्तित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे भी कई चौराहे हैं, जहां दो-दो हाईमास्ट लगे हैं। बावजूद इसके कम उजाला रहता है। हाईमास्ट में एलईडी लगाने के बाद लम्बे समय तक रख-रखाव की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी और बिजली की खपत कम होने से बिल की राशि भी घटेगी। तीन बत्ती चौराहा, छत्रीचौक, देवास रोड, आगर रोड, चामुण्डा चौराहा, देवासगेट, महानंदा नगर में नई एलईडी लाईट और हाईमास्ट लगेंगे।

Share:

Next Post

आज सुबह सूरज नहीं निकला, पानी गिर सकता है

Wed Dec 1 , 2021
दो दिसंबर से पांच दिनों तक बारिश व ओलावृष्टि के आसार उज्जैन। दिसंबर की शुरुआत होते ही आज सुबह से मौसम बिगड़ ने लगा है और सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वर्तमान में एक साथ तीन सिस्टम बन गए हैं। इनके असर से 2 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होगा। पांच […]