इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महिला पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज करने की तैयारी

  • इंस्पेक्टर पर हत्या के प्रयास का केस
  • महिला पुलिसकर्मी के भाई से रात को पुलिस ने की पूछताछ, मोबाइल अभी तक नहीं मिला

इंदौर। रीगल स्थित कंट्रोल रूम के बाहर महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर खुद आत्महत्या करने वाले भोपाल के टीआई हाकमसिंह पंवार के खिलाफ रात को पुलिस ने महिला की हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। जिस महिला पुलिसकर्मी को पंवार ने गोली मारी थी, उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अफसर उस पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं। पूरी घटना के दौरान सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह सामने आ रही है कि महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल जो पंवार ने छीनने की कोशिश की थी, वह मौके से ऐसे गायब हो गया, जैसे किसी ने सबूत मिटाने की कोशिश की। यह मोबाइल अभी तक नही मिला है। पंवार और महिला पुलिसकर्मी के साथ एक तीसरा शख्स जो महिला पुलिसकर्मी का भाई है, उससे पुलिस ने रात को लंबी पूछताछ की।


पंवार के शव के पोस्टमार्टम के बाद कल शव को तराना उज्जैन क्षेत्र से आए उनके दो भतीजों को सौंप दिया गया। वे शव लेकर कल ही रवाना हो गए थे। सभंवत: आज अंतिम संस्कार होगा। बताया जा रहा है कि पंवार पहली पत्नी उनके पैतृक गांव में रहती है। उनसे पंवार को कोई बच्चा नहीं है। दूसरी भोपाल, तीसरी गौतमपुरा और एक महिला मित्र के होने की बात सामने आ रही है, लेकिन पंवार के बच्चे अभी तक नहीं सामने आए। बताया जा रहा है कि किसी भी पत्नी को उन्हें बच्चा नहीं हुआ था। एक पत्नी गौतमपुरा निवासी कल जरूर पोस्टमार्टम के दौरान एमवाय अस्पताल पहुंची थी।

उसके साथ एक बच्ची थी। उसके बारे में वह बता रही थी कि उक्त बच्ची किसी और से हुई थी। कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पंवार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस खात्मा रिपोर्ट पेश करेगी, क्योंकि उनकी मौत हो चुकी है। महिला पुलिसकर्मी की भूमिका की जांच की जा रही है। जिस मोबाइल को लेकर इतना बवाल है, उसमें पंवार और महिला पुलिसकर्मी के बीच के रिश्ते के कई सबूत बताए जा रहे हैं। महिला द्वारा पंवार को ब्लैकमेल करने संबंधित जो बात आ रही है, उसकी भी जांच की जा रही है। इसमें पुलिस जल्द कार्रवाई करने वाली है।

Share:

Next Post

वर्षों पुराने सरकारी मकानों वाली एमओजी लाइन हुई मैदान

Sat Jun 25 , 2022
– 800 करोड़ से पूरे क्षेत्र को व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र के लिए संवारेंगे – मकानों और बिल्डिंगों को तोडऩे का ठेका दो फर्मों को दिया इन्दौर। लोहे की चद्दरों को ढंके कवेलू वाले पुराने पैटर्न के सरकारी मकानों को इन दिनों ढहाने का काम एमओजी लाइन में तेजी से चल रहा है। वहां रहने […]