इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कृष्णपुरा छत्री सहित शहरभर में सुरीले संगीत का आयोजन

अनुमति के चलते रात को ही हो सकता है खत्म, पहले होना था 24 घंटे लगातार

इंदौर। हर साल विश्व संगीत दिवस पर कृष्णपुरा छत्री पर लगातार 24 घंटे होने वाले कार्यक्रम में आचार संहिता और अनुमति की तलवार लटक सकती है। कार्यक्रम शुरू होने बाद यहां पुलिस पहुंची थी, जिसके बाद अब अनुमति के प्रयास किए जा रहे हैं।


विश्व संगीत दिवस पर इंटरनेशनल रिदम बैंड और संगीत कला संदेश ये आयोजन हर साल करता है, जो लगातार 24 घंटे चलता है। आज सुबह 6 बजे से कृष्णपुरा छत्री पर कार्यक्रम की शुरुआत में संगीत गूंज उठा। शुरुआत पंडित सुनील मसूरकर के शास्त्रीय गायन से हुई। सुबह शुरू हुआ कार्यक्रम कल सुबह 6 बजे तक लगातार चलना था, लेकिन आचार संहिता और अनुमति के चलते अब ये आयोजन रात 10 बजे तक ही होगा। हालांकि आयोजकों का कहना है कि हम प्रयास कर रहे हैं कि संगीत से जुड़े कार्यक्रम को अनुमति मिल जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो रात 10 बजे इसे बंद कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये अनूठा आयोजन 14 साल से लगातार किया जा रहा है। अलग-अलग संगीत कलाकार पूरे समय सुगम संगीत के साथ ही भजन भी गाएंगे। इसी अवसर पर शहर में अन्य जगह भी कार्यक्रम हुए, जिनमें संगीत से जुड़े लोगों ने प्रस्तुति दी। बियाबानी धार रोड स्थित कैलामाता मंदिर परिसर में कैलादेवी भक्ति संगठन के कलाकारों ने आयोजन किया, जिसमें राजेश्वरी ताम्रकार ने गणेश वंदना के साथ देवी सरस्वती के गीत हे शारदे मां…की प्रस्तुति दी। भजन गायक बाबू राजोरिया ने भी भजन के माध्यम से मां की आराधना की। गायक देवेंद्र पंडित, सोनू प्रजापत और अन्य ने भी गाया।

 

Share:

Next Post

जो बड़े दावेदार थे, वे अपना नामांकन फार्म भी ठीक से नहीं भर पाए

Tue Jun 21 , 2022
कई कांग्रेसी-भाजपाइयों के फार्म निरस्त होने से दूसरे दावेदारों की बल्ले-बल्ले इन्दौर। राजनीति में अनुभवहीन नेता एक बार गलती कर बैठे, वह चलता है, लेकिन बड़े नेता गलती करेंगे और वह भी चुनाव के नामांकन फार्म भरने में तो आश्चर्य तो होगा ही। ऐसे ही कल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में नामांकन में गड़बड़ी […]