बड़ी खबर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजस्थान के राजभवन में नवनिर्मित संविधान उद्यान का लोकार्पण किया


जयपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने राजस्थान के राजभवन में (At Raj Bhavan, Rajasthan) नवनिर्मित (Newly Built) संविधान उद्यान (Constitution Garden) एवं इससे जुड़े सौंदर्यीकरण कार्यों (Related Beautification Works) का लोकार्पण किया (Inaugurated) । इसके साथ ही राष्ट्रपति ने यहां स्थापित मयूर स्तम्भ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप की अपने घोड़े चेतक के साथ विश्रान्ति मुद्रा में स्थापित प्रतिमा का अवलोकन भी किया । [reelpost]

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन शिरकत की। राज्यपाल कलराज मिश्र की अभिनव पहल पर राजस्थान देश का पहला ऎसा राज्य बन गया है जहां आमजन में संवैधानिक जागरुकता लाने के लिए राजभवन में संविधान उद्यान स्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने 26 जनवरी 2022 को राजभवन में संविधान उद्यान का शिलान्यास किया था। आगंतुकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करने और फेस मास्क लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है ।

Share:

Next Post

राजौरी जिले के डांगरी गांव आतंकी हमले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम

Tue Jan 3 , 2023
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम (A Special Team) आतंकी हमले की जांच करने (To Investigate Terror Attack) मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kshmir) के राजौरी जिले के डांगरी गांव (Dangri Village of Rajouri District ) पहुंची (Reached) । यहां एक बड़े आतंकी हमले में छह नागरिकों की जान चली गई थी। […]