बड़ी खबर

राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को ओणम की दी बधाई


नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ओणम पर्व की सोमवार को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। श्री कोविंद ने बधाई संदेश में कहा, “ ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नयी फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ओणम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सोमवार को कहा यह एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है। श्री मोदी ने पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं। यह एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है। यह एक ऐसा अवसर है जब हम कठिन परिश्रम करने वाले अपने किसानों के प्रति आभार जताते हैं. सभी खुशहाल और सेहतमंद रहे।”

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर ओणम की बधाई देते हुए एक वीडियो भी साझा किया है। बतादें कि ओणम दक्षिण भारत के राज्य केरल का एक प्रमुख त्योहार है। यह केरल का एक राजकीय पर्व भी है। ओणम का उत्सव सितम्बर में राजा महाबली के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जो 10 दिनों तक चलता है। उत्सव त्रिक्काकरा (कोच्चि के पास) केरल के एक मात्र वामन मंदिर से प्रारंभ होता है।

Share:

Next Post

भारत की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ की कोरोना से मौत, 'गॉडमदर ऑफ कार्डियोलॉजी' के नाम से थीं मशहूर

Mon Aug 31 , 2020
भारत की पहली महिला कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एसआई पद्मावती का निधन हो गया है। वे 103 वर्ष की थीं। डॉक्टर पद्मावती की मौत कोरोना की वजह से हुई। नेशनल हार्ट इंस्टट्यूट (एनएचआई) के सीईओ डॉक्टर ओपी यादव ने बताया कि उन्हें करीब दो सप्ताह पहले एनएचआई में भर्ती कराया गया था। उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण […]