विदेश

मुखर हुआ अमेरिका, चीन के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप ने हांगकांग स्वायत्तता कानून पर हस्ताक्षर किए


वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हांगकांग स्वायत्तता कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे चीन पर कड़े प्रतिबंध लग पाएंगे। अमेरिका ने इसके साथ ही हांगकांग से तरजीही व्यापार का दर्जा भी छीन लिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि हांगकांग स्वायत्तता कानून पर हस्ताक्षर अमेरिकी कांग्रेस की सर्वसम्मति से पास होने के बाद ही किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस कानून से चीन को उसके कुकर्मों के लिए जम्मेदार ठहराने के लिए कई शक्तियां मिलेंगी। अमेरिकी कांग्रेस ने एक कानून पारित किया है, जिसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने वाले चीनी अधिकारियों के साथ किसी भी तरह का कारोबार करने वाले बैंकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हांगकांग में जो भी कुछ रहा है कि वह सब देख रहे हैं। उनकी स्वतंत्रता छीन ली गई ताकि फ्री मार्केट में रैंक ना कर सके। मुझे लगता है कि ऐसे में अब बहुत सारे लोग हांगकांग छोड़ने वाले हैं।

श्री ट्रंप ने हांगकांग के बारे में बात करते हुए कहा, हमने एक बहुत ही अच्छा स्पर्धी खो दिया है। हमने उसके लिए बहुत कुछ किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि अब हांगकांग को कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा।अमेरिका अब हांगकांग को भी चीन की तरह मानेगे। ना कोई स्पेशल डील और ना ही कोई अलग से सुविधा।

Share:

Next Post

राजस्‍थान में कांग्रेस का सियासी संकट, पायलट दिल्‍ली में तो भाजपा की आज अहम बैठक जयपुर में

Wed Jul 15 , 2020
नई दिल्‍ली । राजस्थान में कांग्रेस के सामने सियासी संकट जैसी स्‍थ‍िति खड़ी होने लगी है। मध्‍य प्रदेश की तरह रणनीति बनाने में जुटी भाजपा ने यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सत्‍ता में बने रहने के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। फिलहाल सरकार पर आया संकट टल गया है लेकिन कहा […]