बड़ी खबर राजनीति

प्रधानमंत्री बिहार में आज चार चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार परवान पर है। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार को छपरा, बगहा, समस्तीपुर और मोतिहारी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कोरोना काल में मोदी के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री एक नवंबर की सुबह करीब 9 बजे नयी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे। इसके बाद वह पटना एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से छपरा जायेंगे। यहां 11 बजे सुबह वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सभा को लेकर काफी तैयारी की जा रही है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और सेन्ट्रल सिक्योरिटी एजेंसी (सीएसए) के साथ सारण जिला प्रशासन की टीम तैयारी में जुटी हुई है। सारण के भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि मोदी के कार्यक्रम के लिए वीवीआईपी ब्लॉक में दस हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। वीवीआईपी ब्लॉक में उन्हीं लोगों की एंट्री होगी, जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद 11:45 बजे समस्तीपुर, 1:30बजे मोतिहारी और दोपहर 3:15 बजे बगहा में जनसभा होगी। बताया जा रहा है कि बगहा-1 प्रखंड के बहुअरवा (चौतरवा) स्थित हरिनगर चीनी मिल के कृषि फार्म में अंतिम सभा करने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे गोरखपुर चले जायेंगे और वहां से विशेष विमान से नयी दिल्ली लौट जायेंगे। समस्तीपुर और बगहा की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। पीएम की सभा को लेकर सभी संबंधित स्थानों पर सुरक्षा समेत तमाम व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश में कोरोना संक्रमित संख्‍या 82 लाख के करीब पहुंची

Sun Nov 1 , 2020
नयी दिल्ली । देश (india) में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 82 लाख के करीब पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.73 लाख से कम रह गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार देर रात तक संक्रमण के 42,979 नये मामले […]