इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रधानमंत्री वर्चुअली रख सकते हैं इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट की आधारशिला

कार्यक्रम की तैयारी, अप्रैल और मई में दौरा है प्रस्तावित
इंदौर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश के आगामी दौरों के दौरान इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Indore Railway Station Redevelopment Project) की आधारशिला रख सकते हैं। नई दिल्ली (New Delhi)  से इसका इशारा मिलते ही पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय (Western Railway Mumbai Headquarters)  और रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) के अफसर हरकत में आ गए हैं। प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को रीवा दौरा प्रस्तावित है। इसके अलावा मई-जून में उनके जबलपुर दौरे की भी संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि तभी उनके हाथों वर्चुअली इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखवाई जा सकती है।
हालांकि प्रधानमंत्री के रीवा दौरे का अधिकृत कार्यक्रम आना बाकी है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में उनके कार्यक्रम संबंधी तैयारियों की समीक्षा की है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे मुख्यालय से इसे लेकर तैयारी रखने को कहा गया है। हालांकि अभी इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के टेंडर नहीं हुए हैं, लेकिन अफसरों का कहना है कि टेंडर हुए बगैर प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री के हाथों रखवाने में कोई हर्ज नहीं है। टेंडर अप्रैल में बुलाने की तैयारी है। स्टेशन रीडेवलपमेंट के लिए रेलवे ने करीब 900 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया है। इसके टेंडर मार्च में बुलाए जाना थे, लेकिन 15 अप्रैल आने को है और इसमें लगातार देरी हो रही है। जिस कंपनी को यह काम सौंपा जाएगा, उसे दो साल में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। स्टेशन विकास के साथ मौजूदा शास्त्री ब्रिज को तोडक़र नया रेल ओवरब्रिज बनाने की भी योजना है।


एलएचबी रैक जल्द मिल सकता है महू-रीवा ट्रेन को
एक अपुष्ट खबर यह भी है कि महू-इंदौर-रीवा एक्सप्रेस को एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) रैक से चलाने की तैयारी भी हो रही है। फिलहाल यह ट्रेन पुराने आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) कोचों से चलाई जा रही है। एलएचबी रैक मिलने से यात्रियों का सफर ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होगा, साथ ही इसमें प्रति कोच यात्री क्षमता भी ज्यादा होगी।


वंदे भारत को लेकर कई तरह की संभावनाएं
प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के कारण प्रदेश को एक या दो और वंदे भारत ट्रेन मिलने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि यदि रैक उपलब्ध हो गया तो पीएम आगामी रीवा दौरे के दौरान रीवा-भोपाल या रीवा-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि जबलपुर और रीवा दोनों शहरों से इंदौर के लिए तीन-तीन दिन वंदे भारत ट्रेन चल सकती हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इसकी संभावना है कि आगामी दौरों में रीवा-इंदौर वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाए। वर्तमान में महू-इंदौर-रीवा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन ही चलती है, जिसे रोज चलाकर उसका समय दुरुस्त करने की मांग लंबे समय से हो रही है।

Share:

Next Post

भारत में 230 दिन के उच्चतम स्तर पर कोरोना के आंकड़े, सक्रिय मामले 44 हजार के पार

Thu Apr 13 , 2023
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और […]