देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम के सम्मेलन में बोले – देश में सकारात्मक माहौल है

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि देश में देश आज सकारात्मक माहौल है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के लिए आपको पूरी ताकत लगा देनी है। इस समय दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रही है। नई टेक्नॉलॉजी के रूप में चुनौतियां भी आएंगी और अनेक समाधान भी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने  जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ भी प्रदान करेंगे। वह टाटा समूह की ओर से यह अवॉर्ड लेंगे एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने 1920 में की थी। इसके तहत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं। देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है।

Share:

Next Post

चिराग शाह भगोड़ा करार, जमानत खारिज

Sat Dec 19 , 2020
कोर्ट ने भगोड़े की अग्रिम जमानत सुनवाई लायक मानी, किंतु देने का पात्र नहीं माना इंदौर। बिल्डर चिराग शाह को कोर्ट ने भगोड़ा करार दे दिया है। उसकी अग्रिम जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने सुनवाई लायक तो मानी, किंतु उसकी जमानत खारिज कर दी। इंदौर के भूमाफिया चिराग पिता विनोदकुमार शाह ने विजयनगर थाने में […]