देश बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिज्ञा हुई पूरी

  • राम मंदिर भूमि पूजन: 29 साल बाद अयोध्या में मोदी
  • शिलान्यास से लेकर जानें तमाम कार्यक्रम

अयोध्या। राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने वाले हैं। आखिरी बार मोदी 29 साल पहले 1991 में अयोध्या आए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं। यहां वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। इसके बाद रामजन्मभूमि परिसर पहुंचकर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी लगभग तीन घंटे अयोध्या में रहेंगे और मंदिर निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त में शिलान्यास भी करेंगे। अयोध्या इस शुभ काल के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना से ठीक हो चुके 150 जवान भी पीएम मोदी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
5 अगस्त को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। एक घंटे बाद यानी 10 बजकर 35 मिनट पर वह लखनऊ पहुंचेंगे। यहां से 5 मिनट बाद यानी 10 बजकर 40 मिनट पर वह अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। साढ़े 11 बजे पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेगे और साढ़े 12 बजे भूमि पूजन में शामिल होंगे।
पीएम मोदी अयोध्या में करीब 3 घंटे गुजारेंगे और राम मंदिर भूमि पूजन करेंगे। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि कोरोना से ठीक हो चुके 150 जवान भी पीएम मोदी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। अधिकारियों को भरोसा है कि इन जवानों में इस बीमारी के खिलाफ ऐंटी बॉडी बन चुकी है और उनसे कम से कम अगले कुछ महीनों तक कोरोना फैलने का खतरा नहीं है। यूपी पुलिस के डीआईजी दीपक कुमार ने कहा, ‘पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए जारी प्रोटोकाल के अनुसार हेल्दी जवानों की तैनाती की जाएगी। कोरोना वारियर्स से ज्यादा क्या सुरक्षित हो सकता है।’
मोदी 29 साल पहले अयोध्या गए थे, तब उनसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आप दोबारा अयोध्या कब आएंगे, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मंदिर बनने के बाद वह यहां आएंगे। पीएम मोदी को रामलला के दर्शन भी करेंगे और ‘पारिजात’ वृक्ष का रोपण भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम इसके बाद भगवान राम की जिंदगी पर पोस्टल स्टैंप भी जारी करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे। सीएम योगी लखनऊ से ही पीएम के साथ रहेंगे। वह लकड़ी से बनी श्रीराम की मूर्ति भी पीएम को सौंपेंगे। इस कार्यक्रम से पहले पूरे अयोध्या में सुरक्षा के चाक-चौबंद इस्तेमाल कर दिए गए हैं। सजावट का काम भी लगभग पूरा हो गया है।

Share:

Next Post

अब कांग्रेस मुख्यालय पर बेदखली का खतरा

Wed Aug 5 , 2020
कांग्रेस पार्टी पर 24 अकबर रोड स्थित हेडक्वॉर्टर समेत लुटियंस दिल्ली के चार बंगलों से बेदखली का खतरा नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले से निकलने के बाद अब कांग्रेस को लुटियंस दिल्ली में अपने चार बंगल गंवाने पड़ सकते हैं। इनमें एक 24 अकबर रोड स्थित उसका मुख्यालय भी […]