बड़ी खबर

भारत टेक्स 2024 में प्रधानमंत्री बोले- जिनकी कोई गारंटी नहीं लेता उनकी गारंटी मोदी लेता है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार 26 फरवरी को देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट (textile event) में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किया. ये इवेंट दिल्ली (Delhi) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित किया जा रहा है. जो 26 से 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान मोदी ने टेक्सटाइल को फाइव एफ से जोड़ा. ये फाइव एफ हैं फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन. पीएम ने कहा कि फाइव एफ की ये यात्रा फॉरेन तक जाती है. हम टेक्सटाइल वैल्यू चेन के सभी एलिमेंट्स को फाइव एफ के सूत्र से एक दूसरे से जोड़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं जिसमें सरकार का दखल कम से कम हो. पीएम ने कहा कि गरीबों को जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जानी चाहिए लेकिन सक्षम लोगों की जिंदगी में टांग नहीं अड़ाना चाहिए. पीएम ने कहा कि वो पिछले 10 सालों से इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं और आने वाले पांच सालों में इसे पक्का करके रहेंगे.

‘Vocal for Local का नया आयाम जोड़ा’
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने बीते दशक में एक और नया आयाम जोड़ा है जो Vocal for Local का है. आज पूरे देश में Vocal for Local और Local to Global को लेकर जन-आंदोलन चल रहा है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान धागा, कपड़े और परिधान के उत्पादन में 25% की वृद्धि हुई है. सरकार कपड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पर पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से करीब 380 बीआईएस मानक विकसित किए गए हैं जो कपड़ों की मदद कर रहे हैं.

पीएम ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिश की वजह से भारत के कपड़ा क्षेत्र में विदेशी निवेश की बढ़ोतरी हो रही है. पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि हम भारत को ‘ग्लोबल एक्सपोर्ट हब’ में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि भारत टेक्सटाइल भारत के गौरवशाली इतिहास को आज से जोड़ रहा है. कश्मीर की शॉल, लखनऊ की चिकनकारी, बनारस का सिल्क, कच्छ की कड़ाई, तमिलनाडु की कांचीपुरम की अपनी पहचान है.


‘सरकार ने विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है’
इसके साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि सरकार ने विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है, जिसके चार स्तंभ हैं. गरीब, युवा, किसान और महिलाएं. भारत का टेक्सटाइल इन सभी से जुड़ा है. पीएम ने कहा कि सरकार ने MSME को आगे बढ़ाने के लिए भी बहुत काम किया है. सरकार ने कारीगरों और बाजार की दूरी को कम किया है. साथ ही देश में डायरेक्ट सेल और ऑनलाइन की सुविधा बढ़ाई है.

‘खादी ने देश की महिलाओं को शक्ति दी’
पीएम ने कहा कि टेक्सटाइल के साथ खादी ने भी हमारे देश की महिलाओं को शक्ति दी है. आज गांव में गांव में खादी लाखों लोगों के लिए रोजगार का जरिया बनी है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में टेक्सटाइल को काफी फायदा मिला है. भारत देश दुनिया में जूट, कॉटन, सिल्क में बहुत आगे बढ़ गया है. पीएम ने कहा कि सरकार का कस्तूरी कॉटन लॉन्च करना एक बड़ा कदम है. इसके साथ ही सरकार जूट किसानों के लिए भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिनकी कोई गारंटी नहीं लेता उनकी गारंटी मोदी लेता है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश में National Institute Of Fashion Technology यानी NIFT का नेटवर्क 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है. इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में टेक्सटाइल सेक्टर का योगदान और बढ़ाने के लिए सरकार काम रही है. पीएम ने कहा कि सरकार Traditional, Technology, Talent और Training पर फोकस कर रही है.

Share:

Next Post

ये कैसा चमत्कार! मंदिर में दिखे लाल चरण चिह्न, क्या खुद पधारीं माता?

Mon Feb 26 , 2024
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अष्टभुजा देवी के मंदिर में अविश्वसनीय घटनाक्रम देखने को मिला है. सोमवार की सुबह साफ सफाई के लिए जब मंदिर के पट खुले तो वहां किसी छोटी बच्ची के चरण चिन्ह देखने को मिले. ये चरण चिन्ह माता के विग्रह की ओर आते और वाहं से वापस लौटने के […]