इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रधानमंत्री रखेंगे इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट की आधारशिला

रीवा से वर्चुअली होगा कार्यक्रम, न इंदौर-रीवा को मिली वंदे भारत ट्रेन, न जबलपुर को

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 24 अप्रैल को प्रस्तावित रीवा यात्रा के दौरान इंदौर और ग्वालियर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट (Indore and Gwalior Railway Station Redevelopment) की आधारशिला रखेंगे। रीवा से वे वर्चुअली इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद रीवा से इंदौर, रीवा से रानी कमलापति और जबलपुर-इंदौर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के कयासों पर विराम लग गया है। पीएम रीवा यात्रा के दौरान कुछ पैसेंजर ट्रेनों को प्रस्थान संकेत जरूर देंगे, लेकिन उन ट्रेनों में से वंदे भारत ट्रेन गायब है।


माना जा रहा है कि रैक उपलब्ध नहीं होने और रीवा-भोपाल/इंदौर वंदे भारत के रूट को लेकर सहमति नहीं बन पाने की वजह से ट्रेन का उद्घाटन फिलहाल नहीं हो रहा है। उम्मीद है कि जून तक यह ट्रेन चलाई जा सकती हैं। प्रधानमंत्री रीवा यात्रा के दौरान रीवा-इतवारी, छिंदवाड़ा-नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पहले सफर पर रवाना करेंगे। इसके अलावा उनके हाथों बीना-कोटा लाइन के दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट गेज परिवर्तित सेक्शन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेल लाइन के विद्युतीकरण का लोकार्पण कराया जाएगा।

अग्निबाण ने सबसे पहले बताया था

अग्निबाण ने 13 अप्रैल के अंक में ही इस आशय का समाचार छापा था कि पीएम मोदी 24 अप्रैल को इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। अब अधिकृत कार्यक्रम आने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है। इंदौर स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 880 से 900 करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि, अब तक रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर कांट्रेक्टर एजेंसियों की तलाश शुरू नहीं की है।

Share:

Next Post

सम्पूर्ण राजवाड़ा क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

Thu Apr 20 , 2023
एबीडी एडिया में अंडरग्राउंड कैबलिंग के साथ सीवरेज सिस्टम रहेगा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट पर भी किया फोकस इंदौर।  सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम (City Level Advisory Forum) की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने भविष्य के इंदौर के मद्देनजर चल रहे प्रोजेक्टों (Projects) पर चर्चा की। स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत गोपाल […]