विदेश

Britain का शाही परिवार छोड़ प्रिंस हैरी ने ज्‍वाइन की कंपनी

लंदन। ब्रिटेन (Britain) के शाही घराने (Royal family) को छोड़ चुके प्रिंस हैरी (Prince harry) ने सिलिकॉन वैली (silicon Valley) में कोचिंग स्टार्ट अप (Coaching start up) बैटरअप (BetterUp) में चीफ इंपैक्ट ऑफिसर (Chief Impact Officer) के तौर ज्वाइन किया है। बैटरअप (Batterup) सैन फ्रांसिस्को (san francisco) की हेल्थ-टेक कंपनी (Health-tech company) है जो पेशेवर व मानसिक स्वास्थ्य कोचिंग उपलब्ध कराती है। यह कंपनी 2013 में शुरू हुई थी।


हैरी ने इसे लेकर ब्लॉग भी लिखा- मैं बैटरअब टीम और समुदाय से जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया। मेरा विश्वास है कि मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करके हम नए मौके और अंदर की ताकत को महसूस कर सकते हैं जो हमारे अंदर है।

बता दें कि ब्रिटिश राजपरिवार ने प्रिंस हैरी और प्रिंसेज मेगन मर्केल की शाही उपाधियों को वापस ले लिया है। अब ये दोनों शाही परिवार के कार्यकारी सदस्य नहीं, बल्कि आम नागरिक हैं। राजपरिवार छोड़़ने के बाद दोनों की जिंदगी में बदलाव आया है, इन्हें मिलने वाली ऐसी सुविधाएं खत्म हो गईं जो उन्हें अब तक मिलती आई थीं।

Share:

Next Post

फर्जी केसों में फंसे पीडि़तों को मिले मुआवजा, Supreme Court करेगा याचिका की जांच

Wed Mar 24 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को भाजपा (BJP )नेता व वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की उस याचिका पर परीक्षण करने का निर्णय लिया है, जिसमें गलत अभियोजन के शिकार हुए लोगों को मुआवजा देने संबंधी दिशा-निर्देश (guidelines) बनाने की गुहार लगाई गई है। याचिका में न्याय की हत्या को लेकर विधि आयोग […]