इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एमवाय के कैदी वार्ड में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी में सोते मिले, टीआई ने फटकारा

इंदौर। शहर में कल दिन में शराब तस्करी के आरोपी के हथकड़ी छुड़ाकर भागने के मामले के बाद एमवाय में कैदी वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थाना प्रभारी ने वहां कैदियों की निगरानी करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को सोता देख उन्हें लताड़ा।


मंगलवार को भंवरकुआं पुलिस ने जहरीली शराब के आरोपी राजा उर्फ राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया था। आरोपी से 15 लीटर शराब जब्त हुई थी। उक्त शराब तस्कर को होमगार्ड सैनिक जावेद और राजेश मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे।  वापसी में लौटते समय राजा ने चलती गाड़ी पर हाथ से हथकड़ी निकाली और कूदकर भाग गया था। इस घटना से सबक लेते हुए कल  प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय में देर रात 3 बजे के करीब संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी पुलिसबल के साथ पहुंचे और कैदी वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें कैदियों की सुरक्षा के लिए लगाए जवान ड्यूटी पर सोते मिले। उन्हें टीआई ने कैदियों की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई। इसी दौरान आकस्मिक चिकित्सालय से थाना प्रभारी काजी ने एम्बुलेंस माफिया अफसर खान को भी दबोचते हुए सलाखों के पीछे डाल दिया।

Share:

Next Post

इंदौर अकेले मत आ जाना, कुछ इंडोनेशियन परिवारों को भी साथ लाना

Wed Nov 16 , 2022
वैश्विक मंच पर मोदी ने किया इंदौरियों का माथा ऊंचा, 6 बार स्वच्छता में सिरमौर शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने का दिया न्योता इंदौर। इंडोनेशिया में आयोजित जी20 सम्मेलन, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री सहित अमेरिका, चीन, रूस सहित अन्य देशों के राष्ट्रपति व अन्य दिग्गज मौजूद हैं। उस वैश्विक मंच से मोदी […]